सहरसा : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी गजाधर प्रसाद जायसवाल के निधन पर कांग्रेस ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शरीक हुए. पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र ने कहा कि गजाधर बाबू कांग्रेस के मजबूत धरोहर थे. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.
उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. प्रदेश महासचिव ताराचंद सदा ने कहा कि गजाधर जायसवाल पार्टी के कद्दावर नेता व प्रेरणाश्रोत थे. प्रवक्ता साबिर हुसैन ने कहा कि उनकी स्वच्छ नीति व बेदाग चरित्र ने हर दिल में स्थान दिलाया था. अंतिम यात्रा में शामिल होने वालों में प्रदेश सचिव रामसागर पांडेय, नईमउद्दीन, दुर्गाकांत झा पिंटू, अमित कुमार दीपक, सरफराज अहमद व अन्य शामिल थे.