सिंघिया (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के कलाली चौक मोड़ के पास रविवार की रात अनियंत्रित कार पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. इससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बाकी तीन लोग तैर कर बाहर निकल गये. देर रात जेसीबी की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद चालक के बगल वाली सीट का दरवाजा खोलकर जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ झंझट सिंह (30) के शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी. सोमवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर कार को जब्त कर लिया.
Advertisement
तिलक से लौट रही कार पानी भरे गड्ढे में गिरी,एक की मौत
सिंघिया (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के कलाली चौक मोड़ के पास रविवार की रात अनियंत्रित कार पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. इससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बाकी तीन लोग तैर कर बाहर निकल गये. देर रात जेसीबी की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद […]
जितेंद्र सिंह दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना के ठाठोपुर गांव निवासी देवराज सिंह का पुत्र था. वह अपने संबंधी की बेटी का फलदान लेकर सिंघिया आया था. वापस लौटने के दौरान यह घटना हुई. घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों का कहना है कि रात एक बजे कई वाहन तेज रफ्तार से लहेरियासराय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज आवाज हुई. कयास लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण कलाली चौक तीखे मोड़ पर चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया.
इसके कारण कार सड़क किनारे पानी भरे गहरे गड्ढे में पलट गयी. पानी में जलकुंभी होने के कारण कार में सवार तीन लोग जैसे-तैसे तैर कर बाहर निकल गये.
घटना की सूचना स्थानीय संबंधी को देकर पीछे से आ रहे वाहन पर सवार होकर तीनों लोग निकल गये. इसके बाद सिंघिया दो पंचायत के मुखिया शमशेर सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे. डेढ़ घंटे बाद जेसीबी के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त कार को पानी से बाहर
तिलक से लौट रही
निकाला गया. इसमें जितेंद्र की लाश पड़ी थी. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.
फलदान कर लौट रहा था जितेंद्र
जितेंद्र के परिजनों का कहना है कि वह रविवार को अपने पिता के संबंधी की बेटी की ितलक में शामिल होने के लिए सिंघिया आया था. इसमें 15 वाहनों पर सौ लोग थे. तिलक में भाग लेने के बाद सभी वापस लौट रहे थे. जितेंद्र की कार में चालक समेत चार लोग सवार थे. घटना के बाद तीन अन्य लोग िनकल गये, लेकिन िजतेंद्र फंसा रह गया.
चालक की लापरवाही से हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को देर रात ही दी गयी थी. बावजूद पुलिस सुबह पहुंची, तब तक मुखिया शमशेर सिंह अपने लोगों की मदद से वाहन को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे. घटना के पांच घंटे बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घटना की जांच शुरू हो सकी. जितेंद्र कुमार सिंह के चचेरे भाई शिवशंकर सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया है. इसमें घटना के िलए चालक को िजम्मेवार बताया गया है. कहा गया है िक चालक की लापरवाही की वजह से ये घटना हुई है. इसी की वजह से उनके भाई की जान गयी है.
दरभंगा के ठाठोपुर
के रहनेवाले थे जितेंद्र
तेज रफ्तार की वजह से चालक ने खोया िनयंत्रण
कलाली चौक के पास गड्ढे में
जा िगरी कार
कार में सवार तीन लोग तैर कर बाहर िनकले
िजतेंद्र नामक युवक का शव कार में िमला
डेढ़ घंटे के बाद िनकाला गया कार में फंसा शव
ितकल के बाद वापस लौटते समय हुआ हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement