7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस प्रखंडों के सीआरसीसी व बीइओ पर होगी कार्रवाई

डुमरा : सरकारी स्कूलों में आधारभूत संरचना समेत महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित विद्यालयवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र व छात्र-छात्रावार आंकड़ा संग्रह फार्म उपलब्ध कराने के प्रति बेपरवाह रहे जिले के 10 बीइओ व उनके क्षेत्राधीन के सीआरसीसी की गर्दन फंस गई है. हालांकि उक्त फार्म जमा नहीं कराने के मामले में जिले के सभी बीइओ व […]

डुमरा : सरकारी स्कूलों में आधारभूत संरचना समेत महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित विद्यालयवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र व छात्र-छात्रावार आंकड़ा संग्रह फार्म उपलब्ध कराने के प्रति बेपरवाह रहे जिले के 10 बीइओ व उनके क्षेत्राधीन के सीआरसीसी की गर्दन फंस गई है. हालांकि उक्त फार्म जमा नहीं कराने के मामले में जिले के सभी बीइओ व सीआरसीसी के खिलाफ कार्रवाई तय है.

लेकिन कार्रवाई की रडार पर अग्रिम पंक्ति में बथनाहा, बेलसंड, चोरौत, मेजरगंज, परिहार, परसौनी, पुपरी, रीगा, सोनबरसा व सुप्पी के बीइओ व उनके क्षेत्राधीन के सीआरसीसी है. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान प्रेमचंद्र ने उक्त बीइओ के अलावा अन्य बीइओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

बताते चले कि शिक्षा विभाग द्वारा जिले के स्कूलों को दो अलग-अलग फार्म उपलब्ध कराया गया था. स्कूल में स्कूलवार व छात्र-छात्रावार जानकारी भर कर बीइओ के माध्यम से विभाग को उपलब्ध कराया जाना था. लेकिन तय अवधि तक कुछ ही प्रखंडों ने स्कूलवार आंकड़ा उपलब्ध कराया. वहीं छात्र-छात्रावार आंकड़ा उपलब्ध कराने की मियाद पांच दिसंबर तक तय की गई थी, लेकिन इसके प्रति भी दस प्रखंडों के बीइओ बेपरवाह रहे.
आंकड़ों पर गौर करें तो बथनाहा प्रखंड को 166 फार्म उपलब्ध कराया गया था. जबकि बेलसंड को 94, चोरौत को 61, मेजरगंज को 233, परिहार को 198, परसौनी को 53, पुपरी को 122, रीगा को 123, सोनबरसा 154 व सुप्पी को 87 फार्म उपलब्ध कराया गया था, लेकिन इन प्रखंडों से एक भी प्रपत्र शिक्षा विभाग को नहीं उपलब्ध कराया जा सका है. जबकि बैरगनिया प्रखंड से 91 में 68, बाजपट्टी से 143 में 55, बोखड़ा से 79 में 24,
डुमरा से 233 में 15, नानपुर से 112 में 64, रून्नीसैदपुर से 322 में 86 व सुरसंड से 131 में महज 63 प्रपत्र ही विभाग को प्राप्त हो सका है. इसी तरह स्कूलवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र के प्रति भी सीआरसीसी व बीइओ बेपरवाह रहे. इसके तहत मांगी गयी जानकारी शिक्षा विभाग को आधी-अधूरी उपलब्ध करायी गयी है. बैरगनिया प्रखंड से 91 से 75, बाजपट्टी से 143 में 136, बथनाहा से 166 में 157, बेलसंड 94 में 88, बोखड़ा से 79 में 64, चोरौत से 61 में 58, डुमरा से 133 में 95, मेजरगंज से 55 में 50, नानपुर से 112 में 98, परसौनी से 53 में 50, रून्नीसैदपुर 322 में 184, सोनबरसा 154 में 91,
सुप्पी 87 में 77 व सुरसंड प्रखंड से कुल 131 प्रपत्र में विभाग को महज 63 प्रपत्र ही भर कर जमा किया गया है. जबकि पुपरी, रीगा व परिहार प्रखंड से एक भी फार्म जमा नहीं किया जा सका है. पुपरी को 122, रीगा को 123 व परिहार को 198 फार्म उपलब्ध कराये गए थे. डीपीओ प्रेमचंद्र ने बताया कि स्कूलवार आंकड़ा संग्रह के तहत प्रखंडों को कुल 2224 फार्म उपलब्ध कराये गये थे, इसके विरुद्ध महज 1286 फार्म जमा कराए गये है. अब भी 938 फार्म अप्राप्त है. इसी तरह छात्र-छात्रावार उपलब्ध कराये गये फार्म में 375 फार्म ही जमा हो सका है. वहीं 1849 फार्म अप्राप्त है.
लटकी तलवार
छात्र-छात्रा वार जानकारी उपलब्ध नहीं कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने कसी कमर
बथनाहा, बेलसंड, चोरौत, मेजरगंज, परिहार, परसौनी, पुपरी, रीगा, सोनबरसा व सुप्पी के बीइओ व सीआरसीसी की फंसी गर्दन
पांच दिसंबर तक उपलब्ध करानी थी सूची, अन्य प्रखंडों से मिली आधी सूची
स्कूलवार आंकड़ाें से संबंधित प्रपत्र उपलब्ध कराने के प्रति भी बीइओ रहे उदासीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें