7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ मतदाता सूची तैयार करेंगे नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू

बिहारशरीफ : जिले के वैसे नगर निकाय जहां 2017 में चुनाव होना है इसके लिए आयोग के द्वारा वोटर विखंडन काम जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए मतदाता सूची विखंडन का काम करने के लिए आयोग ने संबंधित क्षेत्र के एसडीओ को निबंधन पदाधिकारी बनाया है. इनके अधीन काम करने के लिए और […]

बिहारशरीफ : जिले के वैसे नगर निकाय जहां 2017 में चुनाव होना है इसके लिए आयोग के द्वारा वोटर विखंडन काम जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए मतदाता सूची विखंडन का काम करने के लिए आयोग ने संबंधित क्षेत्र के एसडीओ को निबंधन पदाधिकारी बनाया है. इनके अधीन काम करने के लिए और कर्मी की टीम बनायी जायेगी. योग ने काम को जल्द ही शुरू करने को कहा है. जिले के बिहारशरीफ नगर निगम में वर्ष 2017 में चुनाव होना है. हाल में ही आयोग के द्वारा आरक्षण रोस्टर का निर्धारण कर दिया गया है. रोस्टर की सूची को जिला निर्वाचन कार्यालय,नगर निगम,अनुमंडल कार्यालय के पास चिपका दिया गया है.

चुनाव के इच्छुक लोग सूची को देख सकते हैं.

हालांकि दावा आपत्ति के लिए विभाग के पास स्पष्ट आदेश नहीं मिला है. दावा आपत्ति दे सकते हैं या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है. इसी प्रकार इस्लामपुर,सिलाव,राजगीर नगर पंचायतों के भी आरक्षण रोस्टर को जारी कर दिया है. इन नगर निकाय के मतदाता सूची तैयार करने के लिए निबंधन अफसर संबंधित एसडीओ को ही बनाया गया है. अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव में 46 में से 22 सीट महिलाओं के नाम रहेगा. इसमें एससी वर्ग की दो,अत्यंत पिछडा वर्ग के आठ और शेष सामान्य वर्ग के महिलाओं के ना रहेगा. चुनाव हलचल महिलाओं के नाम रहने का सबसे प्रमुख कारण यह है कि मेयर का सीट महिला होने की संभावना है.
इसी को लेकर चुनावी बिसात बिठायी जा रही है.
ये वार्ड रहेगी महिलाओं के नाम
क्रमांक वार्ड संख्या सीट
1.वार्ड संख्या एक – महिला अनारक्षित
2.वार्ड संख्या दो अनारक्षित महिला
3.वार्ड संख्या चार महिला
4.वार्ड संख्या सात -एससी महिला
5.वार्ड संख्या दस अनारक्षित महिला
6.वार्ड संख्या ग्यारह अनारक्षित महिला
7.वार्ड संख्या तेरह बीसी अनारक्षित महिला
8वार्ड संख्या पन्द्रह अनारक्षित महिला
9वार्ड संख्या सोलह – अनारक्षित महिला
10वार्ड संख्या सतरह – अनारक्षित महिला
11वार्ड संख्या उन्नीस एससी अनारक्षित महिला
12वार्ड संख्या बीस पिछड़ा वर्ग महिला
13वार्ड संख्या पच्चीस पिछड़ा वर्ग महिला
14वार्ड संख्या छब्बीस अनारक्षित महिला
15वार्ड संख्या सताइस- पिछड़ा वर्ग महिला
16वार्ड संख्या उन्नतीस पिछड़ा वर्ग महिला
17वार्ड संख्या तीस अनारक्षित महिला
18वार्ड संख्या चौतीस – अनारक्षित महिला
19वार्ड संख्या अड़तीस – अनारक्षित महिला
20वार्ड संख्या चालीस अनारक्षित महिला
21वार्ड संख्या इकतालीस अनारक्षित महिला
22वार्ड संख्या छियालीस -एससी महिला
नोट: अनुमोदित सूची के आधार पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें