स्वेटर बुनने की तैयारी में जुटीं महिलाएं
Advertisement
ठंड ने बढ़ायी ऊलेन कपड़े की मांग, बाजार गुलजार
स्वेटर बुनने की तैयारी में जुटीं महिलाएं पिछले साल के अपेक्षा इस बार ऊलेन में गरमी बक्सर/डुमरांव : जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे ऊलेन का बाजार में ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हो रहा है. जहां एक तरफ लोग ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ […]
पिछले साल के अपेक्षा इस बार ऊलेन में गरमी
बक्सर/डुमरांव : जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे ऊलेन का बाजार में ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हो रहा है. जहां एक तरफ लोग ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ ऊन की दुकानों पर खरीदारी को लेकर महिलाओं की भीड़ लग रही है. ठंड को लेकर नगर की मंडियों में रंग-बिरंगे ऊलेन परिधानों से दुकानें सज गयी हैं.
ऊन की खरीदारी करने पहुंची किरण सिंह मठिला, लीलावती देवी नुआंव, कुमारी शारदा अदफा, अंजू और मंजू डुमरांव कहती हैं कि रेडिमेड स्वेटर की कीमत में तेजी के बाद भी घर की बुनाईवाले स्वेटरों की अलग पहचान है. हाथ से बने स्वेटर पर मनपंसद डिजाइन देते हैं. खरीदारी कर रही महिलाओं ने बताया कि पंसद के रंगों व डिजाइनों से तैयार स्वेटर बाजार के स्वेटर से सस्ता पड़ता है. वहीं, ऊन दुकानदार अजीत केसरी, अशोक कुमार, अखिलेश वर्मा, मदन जायसवाल, मनोरंजन कुमार कहते हैं
कि पिछले साल की अपेक्षा ऊन के भाव में इस साल तेजी है. लोक आस्था का पर्व छठ के बाद मौसम के बदलाव के बाद में गर्म कपड़े व ऊन की मांग बढ़ने से की दुकानों भीड़ देखने को मिल रही है. आज से पांचवें दिन लग्न प्रारंभ होने को लेकर नये-नये रंगों व डिजाइजनों के गर्म कपड़े की खरीदारी करते दिखे. दुकानदारों ने बताया कि पांच सौ व एक हजार के नोटबंदी के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रबी में अच्छी पैदावार के लिए रहें जागरूक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement