अमनौर : गोपालगंज से पटना जा रही इन्द्रजीत रथ नामक बस के 15 फीट नीचे गड्ढे में पलटने के बाद यात्रियों के बीच जबरदस्त चीख-पुकार मच गयी. यात्री समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक यह कैसे हो गया. मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान घटी इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल
Advertisement
बस पलटने के बाद मची चीख-पुकार
अमनौर : गोपालगंज से पटना जा रही इन्द्रजीत रथ नामक बस के 15 फीट नीचे गड्ढे में पलटने के बाद यात्रियों के बीच जबरदस्त चीख-पुकार मच गयी. यात्री समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक यह कैसे हो गया. मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान घटी इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल […]
हो गये तो कइ एक को खरोच भी नहीं आयी. बस में लगभग पचास यात्री सवार थे. बस गढ्ढे में पलटते ही चीख पुकार की आवाजें सुनाई देने लगी. जिसकी सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गयी. वहीं घायल यात्रियों को उपचार हेतु स्थानीय पीएचसी भेजा गया.
अमनौर में उपचार करा रहे यात्रियों में बरहीमा, महम्मदपुर निवासी बहारन मांझी, महम्मद ग्यासुदीन, कटेया, महम्मदपुर गांव के चन्द्रावती देवी, मनु देवी का नाम शामिल हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार पिपराही गांव निवासी मदन राय का पुत्र सुमन राय का उपचार परसा पीएचसी में किया गया.
बस में सवार कर रहे कटेया के पांच साल के मासूम एक बच्चा अनमोल को एक खरोंच तक नहीं आयी. जबकि उसकी मां और दादी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद बस के चालक व अन्य स्टाफ फरार हो गए. अफरा-तफरी के बीच कइ यात्री अपने परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement