चिंताजनक. दो दिनों में पांच सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की जा चुकी है जान
Advertisement
दुर्घटनाएं बढ़ीं, सुरक्षा का भरोसा टूटा
चिंताजनक. दो दिनों में पांच सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की जा चुकी है जान हाजीपुर : वैशाली जिले की सड़कों पर बढ़तीं सड़क दुर्घटनाओं से एक नयी सामाजिक चिंता इस सवाल के साथ उभरी है कि क्या सड़क पर सफर अब सुरक्षित नहीं? जिले में अब शायद ही कोई दिन दुर्घटनारहित गुजरता है. पिछले […]
हाजीपुर : वैशाली जिले की सड़कों पर बढ़तीं सड़क दुर्घटनाओं से एक नयी सामाजिक चिंता इस सवाल के साथ उभरी है कि क्या सड़क पर सफर अब सुरक्षित नहीं? जिले में अब शायद ही कोई दिन दुर्घटनारहित गुजरता है. पिछले दो दिनों के आंकड़े लें, तो इस अवधि में कम-से-कम पांच सड़क दुर्घटनाएं हुईं.
इनमें चार लोगों की मौत हो गयी. शनिवार की देर रात गांधी सेतु की पाया संख्या 28 के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक सिपाही की मौत हो गयी थी. उसी दिन महुआ में सेंट्रल बैंक के समीप एक ऑटो ने माधोपुर गांव के एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. उसी थाने में कन्हौली चौक के समीप एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. लेकिन माधोपुर गांव के गौतम कुमार तथा हाजीपुर के अदलबारी मोहल्ले के मनोज झा की किस्मत अच्छी रही. दोनों आंशिक रूप से घायल हुए और उनकी जान बच गयी.
सोमवार को जिले में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी.
दो युवकों की मौत का गवाह बना गोरौल थाने का इस्लामपुर गांव, जबकि तीसरे युवक की मौत कटहरा ओपी क्षेत्र में महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर मुस्तफापुर चौक के समीप हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement