19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष पर लगाये आरोप वापस लिये

जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में विपक्ष ने अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के खिलाफ लगाये गये आरोपों को वापस लेते हुए मांग की कि डीसी व एसपी की देखरेख में चुनाव कराया जाये. सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बैलेट पेपर के जरिये ही चुनाव कराने की मांग की गयी. साथ […]

जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में विपक्ष ने अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के खिलाफ लगाये गये आरोपों को वापस लेते हुए मांग की कि डीसी व एसपी की देखरेख में चुनाव कराया जाये. सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बैलेट पेपर के जरिये ही चुनाव कराने की मांग की गयी. साथ ही को-ऑप्शन से लेकर तमाम प्रक्रिया गुप्त मतदान के जरिये कराये जाने का आग्रह किया. इस दौरान हाइकोर्ट में दोनों ओर से वकीलों के बीच बहस हुई, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका. अगली सुनवाई की नयी तिथि बाद में घोषित की जायेगी.
जुस्को की अधिकृत यूनियन में डीसी व एसपी की देखरेख में चुनाव कराने की मांग को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में विपक्ष ने एक याचिका दायर की है. सोमवार को गोपाल जायसवाल, प्रशांत बनर्जी समेत ने हाइकोर्ट में हाजिरी लगायी जबकि अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महासचिव एसएल दास समेत अन्य लोगों की ओर से वकीलों ने उपस्थिति दर्ज करायी. याचिका में यूनियन के महासचिव को पार्टी बनाया गया है, जिनकी तरफ से अधिवक्ता राजीव रंजन ने बहस की, जबकि विपक्ष की ओर से अनिल सिन्हा ने बहस की. बहस के दौरान रघुनाथ पांडेय की ओर से राहुल गुप्ता कोर्ट में हाजिर हुए और उनको पार्टी बनाने की मांग की. विपक्ष ने कहा कि वे डीसी व एसपी की देखरेख में गुप्त मतदान से चुनाव चाहते हैं. को-ऑप्शन की प्रक्रिया को भी इसके माध्यम से ही अपनाने की मांग की गयी.
रघुनाथ गुप्त मतदान से क्यों भाग रहे : वीडी गोपाल
पूर्व अध्यक्ष वीडी गोपाल ने बयान जारी कर कहा कि रघुनाथ पांडेय का दावा है कि उन्होंने मजदूर हित में बेहतर काम किया है. फिर गुप्त मतदान से क्यों भाग रहे हैं.
हस्ताक्षर का होता है दुरुपयोग : मुबीन खान
जुस्को श्रमिक यूनियन के सहायक सचिव मुबिन खान ने बताया कि मिठाई देने के नाम पर यूनियन के एजीएम में हस्ताक्षर कराया जाता है. इससे हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया जाता है. मिठाई के कूपन के लिए हस्ताक्षर नहीं कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें