रांची: राज्य के 96 स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) की फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) के तहत मिली मान्यता रद्द की जा सकती है. एफसीआरए से मान्यता प्राप्त एनजीओ को विदेशों से राशि मिलती है.
मान्यता रद्द करने के लिए गृह विभाग ने सरकार को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि इन संस्थाओं की एफसीआरए मान्यता रद्द करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा जा सकता है. गृह विभाग ने खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है.
अक्तूबर माह में खुफिया एजेंसी ने सरकार को यह सूचना दी थी कि राज्य में काम करनेवाले 106 एनजीओ को विदेश से पिछले तीन साल में 310 करोड़ रुपये मिले हैं. एजेंसी ने आशंका जतायी थी कि विदेशों से मिले रुपये का इस्तेमाल धर्मांतरण में किया जा रहा है. एजेंसी ने इसकी जांच की अनुशंसा की थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि एनजीओ द्वारा संचालित स्कूलों को विदेशों से दान में रुपये मिलते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल धर्मांतरण में किया जा रहा है.
इन संगठनों का एफसीआरए रद्द नहीं होगा
सत्य भारती, रांची
द सोसाइटी फॉर क्रिश्चयन विटनेस
द संथाल मिशन ऑफ द नॉर्दन चर्च
संत लुकस हॉस्पीटल, हीरापुर
ट्राइबल हैंडीक्राफ्ट मार्केटिंग सेल
मातृ छाया
सोशल एंड हेल्दी एक्शन फॉर रूरल इंपावरमेंट
सृजन फाउंडेशन, हजारीबाग
इनका एफसीआरए हो सकती है रद्द
बेथेल मिशन
आयो ऐदारी ट्रस्ट, दुमका
बेथल आउटरिच मिन्ट्रिरी, घाटशिला
ब्रदर ऑफ संत ग्रेबियल एजुकेशन सोसाइटी, कांके
कालवेरी गोसपेल मिन्ट्रिरी ट्रस्ट, बहूबाजार
कैप्चीन फ्रायर्स माइनर सोसाइटी, नामकुम
कैथोलिक चैरिटीज, जमशेदपुर
कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन, पुरूलिया रोड
डाउटर ऑफ संत अन्ने, रांची
डॉन बास्को टेक्निकल स्कूल, रांची
गुमला कैथोलिक डायसिस
गुमला उर्सुलाइन सोसाइटी
हजारीबाग कैथोलिक एजुकेशन सोसाइटी
होली फेथ ट्राइबल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिश्चियन डॉक्टरिन फादर्स सोसाइटी
इंस्टीट्यूट ऑफ मिशनरीज ऑफ जीसस द इटरनल प्रीस्ट, रांची
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्टर ऑफ चैरिटी, पलामू
जमशेदपुर जीस्वीट सोसाइटी
जीस्वीट ऑर्ट संताल सोसाइटी, दुमका
खूंटी कैथोलिक डायसिस
कोडरमा ग्रानसिसिकन क्लैरिस्ट सिस्टर सोसाइटी
लुथरन गर्ल्स हॉस्टल, गोविंदपुर
मेडिकल सिस्टर्स ऑफ संत फ्रांसिस
मिशन इवेंजलस्टिकिल एसोसिएशन,दुमका
नॉर्दन इंवेजलस्टिकिल लूथरन चर्च, दुमका
पेंटीकॉस्टल होलिनेस चर्च, देवघर
रांची फ्रांसिसकन सोसाइटी
रांची कारमेलाइट सोसाइटी
रांची कैथोलिक आर्क डायोसिस
रांची होलीक्रॉस सिस्टर्स सोसाइटी
रांची जेसिस्ट
रांची उर्सुलाइन सोसाइटी
सामुएल हाहमेमैन एसोसिएशन एंड रिसर्च सेंटर, हजारीबाग
संवाद, लालपुर, रांची
सिमडेगा कैथोलिक एजुकेशन सोसाइटी, सिमडेगा
सिस्टर्स ऑफ प्रोविडेंस ऑफ गैप सोसाइटी, साहेबगंज
सिस्टर्स ऑफ जेसेफ ट्रेनिंग स्कूल, रांची
सोसाइटी ऑफ पिलार बिहार, रांची
सोसाइटी ऑफ रांची फ्रांसिस्कन ब्रदर
सोसिओ इकोनॉमिक एजुकेशन डेवलपमेंट, जमशेदपुर
साउथ विहार वेलफेयर सोसाइटी फॉर ट्राइबल, रांची
संत अलबर्ट कॉलेज, रांची
संत सीडी कोलंबस सोसाइटी, हजारीबाग
संत माइकल स्कूल फॉर द ब्लाइंट, रांची
संत स्टांसलांस कॉलेज, सीतागढ़, हजारीबाग
संत पॉल टोंगा रेसिडेंस स्कूल, रांची
कैमिलियन सिस्टर सोसाइटी, रांची
द क्रिश्चियन एसेंबली ऑफ बिहार, बोकारो
द कांग्रीगेशन ऑफ डाउटर ऑफ संत अन्ने, रांची
द डाउटर ऑफ संत अन्ने, पोड़ैयाहाट
द पोरैयाहाट होली फैमिली सोसाइटी
द सिस्टर ऑफ संत चार्ल्स सोसाइटी, पोड़ैयाहाट
थियोडोरी रूरल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, पाकुड़
तोरपा रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी, तपकरा
ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी, जमशेदपुर
ट्राइबल ह्यूमिनिटी डेवलपमेंट एक्टिविटी, नामकुम
जेवियर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सोसाइटी, हजारीबाग
जेवियर हजारीबाग एसोसिएशन
फूलेन महिला चेतना विकास केंद्र, मधुपुर
जुड़ाव, देवघर
ट्राइबल फाउंडेशन
डेमिन सोशल वेलफेयर सेंटर, धनबाद
भारतन्या क्रिस्टी सेवा दल ट्रस्ट, दुमका
साथी सोसाइटी अॉफ एडवांसमेंट, गोड्डा
महेश मुंडा होलीक्रॉस सिस्टर्स सोसाइटी, गिरिडीह
ग्राम उत्थान केंद्र कम्यूनिटी डेवलपमेंट सेंटर, गुमला
डॉन बास्को सेंटर केरेंग, गुमला
कार्मेल आश्रम, गुमला
सिमडेगा कैथोलिक डायसिस
हजारीबाग जेसुईट एजुकेशन सोसाइटी
होलीक्रॉस इंस्टीट्यूट, हजारीबाग
कार्मेल आश्रम सीतागढ़, हजारीबाग
कोडरमा होली फैमिली हॉस्पिटल
हजारीबाग कार्मेल सोसाइटी
हजारीबाग कैथोलिक डायसिस
होली क्रॉस कृषि विज्ञान ट्रस्ट, हजारीबाग
इजेएफ मेमोरियल हॉस्पिटल,पाकुड़
चंद्रपुरा मिशन मिडिल स्कूल
थियोडोरी क्रिश्चियन हॉस्पीटल पाकुड़
डालटनगंज कैथोलिक डायसिस
द कैथोलिक क्रिश्चियन माइनोरिटी बोर्ड ऑफ एजुकेशन, पलामू
सिस्टर ऑफ चैरिटी, कोकर, रांची
कैथोलिक चैरिटी, पुरूलिया रोड, रांची
होली फैमिली हॉस्पिटल मांडर
डॉन बोस्को यूथ सेंटर, हटिया
डायसिस ऑफ छोटानागपुर, रांची
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्टर ऑफ चैरिटी, हुलहुंडू
हॉफ मैन सोशल सर्विस सोसाइटी, खूंटी
ऑबलेट सिस्टर्स इमेकुलेट ऑफ मैरी, प्लांडू
जीइएल चर्च, रांची
इंस्टीट्यूट ऑफ ऑबलेट सिस्टर ऑफ नजारेथ सोसाइटी, रांची
सोसाइटी ऑफ बेबी ऑफ बर्न, खूंटी
जीवन धारा ट्रस्ट, रांची
जमशेदपुर डायसिशन कॉरपोरेशन
क्लेवर सोशल वेलफेयर सेंटर, जमशेदपुर
मार्शल विकास केंद्र, जमशेदपुर
महुडांड़ कार्मेल हॉस्पिटल सोसाइटी, लातेहार