जस्टिस पटेल ने कार्यक्रम स्थल के अलावा आइटी विभाग की ओर से अॉनलाइन उदघाटन व वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए लगाये गये उपकरणों का जायजा लिया.
इसके टेस्ट के लिए धनबाद, देवघर, गोड्डा व गिरिडीह के कुछ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से बात भी की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान साउंड की क्वालिटी में कमी को लेकर उन्होंने आइटी विभाग के लोगों को इसमें सुधार लाने व अतिरिक्त साउंड के लिए अलग से व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्यक्रम के दिन इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. बाद में उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में खुलनेवाले लीगल लिटरेसी क्लब के कमरे, छात्रावास, वाश रूम व रसोई का निरीक्षण िकया. निदेशक माध्यमिक शिक्षा को निर्देश दिया कि राज्य के जिन स्कूलों में लिटरेसी क्लब शुरू किया जाना है, उसमें 10 दिसंबर से पहले क्लब के लिए आवश्यक उपस्कर व पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को आदेश पारित करें.
जस्टिस पटेल ने रांची उपायुक्त मनोज कुमार व ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा से कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने व आठ दिसंबर तक आयोजन की तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि वे पुन: आठ दिसंबर को यहां आकर तैयारी का जायजा लेंगे. मौके पर हाइकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के सेक्रेटरी संतोष कुमार, हाइकोर्ट के जज सत्यकाम प्रियदर्शी, डीएलएसए के सचिव राजेश कुमार सिंह, डीइओ रतन महावर, डीएसइ शिवेंद्र कुमार, सीओ मुमताज अंसारी, एडवोकेट कैलाश गोप, रजिस्ट्रार अनिल चौधरी, मुख्य अभियंता रतन कुमार, सहायक अभियंता जयंत कुमार, बीइइओ डॉ शेख आसिम सहित अन्य मौजूद थे.