पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुने जाने पर उन्हेंआज बधाई दी है. मालूम हो कि बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ते हुये पीएम मोदी टाइम पर्सन अॉफ द इयर के लिये चुने गये हैं और वे अब सर्वाधिक पसंद किये जाने वाले नेता बन गये हैं. मैगजीन के एडिटर्स की ओर से सात दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर के नाम का आधिकारिक एलान किया जायेगा.
अकेले नोटबंदीसे बहुत कुछ हासिल नहीं होगा : नीतीश
मीडिया से बातचीतकेदौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बधाई के साथ ही एक बार फिर नोटबंदी पर केंद्र सरकार की सराहना की है और कहा कि नोटबंदी सही फैसला है. जिसे देश की जनता भी पसंद कर रही है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद अब केंद्र सरकार को बेनामी संपत्ति रखने वालों के ऊपर भी कार्रवाई करना चाहिये. केवल नोटबंदी करने से कालाधन वापस नहीं आयेगा. हमें बेनामी संपत्ति पर भी चोट करनी होगी.
देश में पूरे तौर पर कैशलेस इकोनॉमी नहीं चल सकती
कैशलेस इकॉनोमी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुये कहा कि देश में पूरे तौर पर कैशलेस इकोनॉमी नहीं चल सकती है. केंद्र सरकार को इस मामले पर विचारविमर्श करना चाहिये.
गिरिराज के बयान पर पलटवार
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान का भी जवाब देते हुये सीएम नीतीश ने कहा कि नसबंदी से जनसंख्या नियंत्रण नहीं हो सकता, इसके लिये शिक्षा जरूरी है. उन्होंने सवाल करते हुये कहा कि पहले हुयी नसबंदी योजना का क्या नतीजा हुआ था.