11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन पर फिर सख्‍त डोनाल्‍ड ट्रंप, मुद्रा और दक्षिणी चीन सागर पर की आलोचना

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर मुद्दे में बदलाव करने और दक्षिण चीन सागर में सैन्य विस्तार करने का आरोप लगाया है. इससे पहले ट्रम्प ने फोन पर ताइवान के राष्ट्रपति से बात की थी. चीन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ट्रम्प ने ट्विटर के माध्यम से दी है और समझा […]

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर मुद्दे में बदलाव करने और दक्षिण चीन सागर में सैन्य विस्तार करने का आरोप लगाया है. इससे पहले ट्रम्प ने फोन पर ताइवान के राष्ट्रपति से बात की थी. चीन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ट्रम्प ने ट्विटर के माध्यम से दी है और समझा जाता है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रविवार को किये गये दोनों ट्वीट अमेरिका-चीन तनाव को और बढ़ायेंगे.

ट्रंप ने ट्वीट की श्रृंखला में कहा, ‘क्या चीन ने हमसे पूछा था कि मुद्रा का अवमूल्यन करना (हमारी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा में बने रहना मुश्किल बनाना), उनके देश में निर्यात होने वाले हमारे उत्पादों पर भारी शुल्क लगाना या दक्षिण चीन सागर के मध्य में एक बड़े सैन्य परिसर का निर्माण करना सही होगा?’ अगले ट्वीट में उन्होंने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि यह सही है.’

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ताइवान के राष्ट्रपति साइ इंग वेन से फोन पर बात करके चीन को पहले ही अप्रसन्न कर चुके हैं. साल 1979 के बाद ताइवान के राष्ट्रपति से बात करने वाले वह पहले शीर्ष अमेरिकी नेता हैं. वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए ट्रम्प ने ताइवान के नेता को फोन किया. यह कदम देश की बागडोर संभालने जा रहे राष्ट्रपति का जानबूझकर उकसाने वाला कदम है जो कि अतीत से बिल्कुल अलग है. राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान चीन ट्रम्प को आये दिन निशाना बनाता रहा है.

अब ट्रम्प अगले माह शपथ लेंगे और ऐसे में आसार हैं कि ट्रम्प का बीजिंग के प्रति रुख आक्रामक रहेगा. चीन स्वशासित ताइवान को अपना अलग हुआ प्रांत मानता है. चीन ने ट्रम्प की ताइवान के राष्ट्रपति से फोन पर हुई बातचीत को लेकर अमेरिका के समक्ष राजनयिक विरोध जताया है. अमेरिकी राजनीतिज्ञ अक्सर चीन पर आरोप लगाते हैं कि वह अपना निर्यात बढ़ाने के लिए अपनी मुद्रा का जानबूझकर अवमूल्यन करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें