11:18PM : अपोलो अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
11:17PM :पनीरसेल्वम पार्टी मुख्यालय पहुंचे
11:16PM : अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता पनीरसेल्वम अपोलो अस्पताल से बाहर निकले
11:14PM :अन्नाद्रमुक विधायकों की बैठक स्थगित
8:54PM : मदुरई में दैनिक जरूरत की समान खरीदने के लिए दुकानों में जुट रही है भीड़
7:28PM : अन्नाद्रमुक कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़
6:28PM पेट्रोल पंप में उमड़ी भीड़, लोग भारी संख्या में घरों से निकलकर पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं
6:27PM : कई इलाकों में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करने की खबर
6:25PM : चेन्नई में स्ट्रीट लाइट ऑफ, दुकानें बंद
6:16PMभाजपा के वरिष्ठ नेता एम वैंकेया नायडू अपोलो अस्पताल पहुंचे
6:06PMपार्टी कार्यालय में झंड़ाफिर ऊपर किया गया
5:59PM अपोलो अस्पताल ने कहा कि जयललिता का इलाज अब भी जारी है,जयललिता को जीवन रक्षक प्रणाली में रखा गया है.
5:49PMअपोलो अस्पताल के बाहर समर्थकों और पुलिस के बीच मुठभेड़
5:48 PM :जयललिता की हालत बेहद नाजुक, पार्टी कार्यालय में झंड़ा झुकाया गया
5:15PM : अपोलो अस्पताल ने फिर जारी किया बयान, कहा – माननीय मुख्यमंत्री की हालत नाजुक, हमारी टीम उनकी हालत पर नजर पर निगरानी कर रही
5:05PM :बेले ने जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में बताया कि , ‘‘यह उपलब्ध सबसे उन्नत स्तर की जीवन रक्षक प्रणाली है जो ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ केंद्र अपनाएंगे. पूरे समय मैडम को अपोलो और एम्स देखभाल टीम की ओर से असाधारण देखभाल मुहैया करायी गई है जो कि विश्व में किसी भी देश के बराबर है.’
5:04PM :लंदन के डॉक्टर डा. रिचर्ड बेले ने कहा कि ‘‘स्थिति अत्यंत गंभीर है लेकिन मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि जो भी संभव है वह किया जा रहा है ताकि उन्हें इस स्थिति से बचने का सर्वश्रेष्ठ मौका दिया जा सके. विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है और वह अब अत्यंत आवश्यक जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.’
4:29PM : शाम छह बजे अन्नाद्रमुक के नेताओं की बैठक, सीएम के नाम पर लिया जा सकता है फैसला
4:17 PM :तामिलनाडु की क्षेत्रीय पार्टी एमडीएमके के चीफ वाइको ने कहा कि मैं भले जयललिता का राजनीतिक प्रतिद्धंदी हूं लेकिन मैं उन्हें अपना बहन मानता हूं . वो जल्द स्वस्थ होकर लौटे मेरी कामना है.
4:09PM : डॉ. बायले ने कहा, ‘‘हालत बहुत ज्यादा गंभीर है’
03:31 PM :केरल और कर्नाटक ने अपनी बसों को तमिलनाडु जाने से रोका.
03 : 21 PM :चेन्नई में 15 हजार पुलिस बल व 1500 सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निबटा जा सके.
03 : 15 PM :अपोलो अस्पताल का परिसर अन्नाद्रमुक के नेताओं व कार्यकर्ताओं से भरा हुआ है.
03 : 05 PM : अपोलो की कार्यकारी निदेशक संगीता रेड्डी ने बताया कि हम अपना बेस्ट दे रहे हैं लेकिन सीएम की स्थिति अभीबेहदनाजुक बनी हुई है.
Despite our best efforts, our beloved CM remains in a grave situation: Sangita Reddy, Exec Director Apollo Group #jayalalithaa
— ANI (@ANI) December 5, 2016
03 : 01 PM : इलाहाबाद में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोगों ने की पूजा अर्चना. अपोलो अस्पताल ने जानकारी दी है कि विशेषज्ञों की निगरानी में जयललिता का इलाज चल रहा है, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है.
02 : 55 PM : मुख्यमंत्री जे जयललिता को दिल का दौरा पडने के बाद राज्य में कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है और तमिलनाडु में जनजीवन व्यापक तौर पर अप्रभावित ही रहा है. पुलिस ने बताया कि बस और ट्रेन सेवाएं जैसे सार्वजनिक परिवहन की आवाजाही सामान्य रुप से जारी रही और शैक्षणिक संस्थानें भी खुली रही. उन्होंने बताया कि कोई भी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है…
01: 35 PM : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आशा है कि जयललिता जल्द ठीक हो जायेंगी..
01: 25 PM: अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी सुबिहा विश्वनाथन ने एक बयान में बताया कि बीती शाम दिल का दौरा पडने के बाद जयललिता की हालत ‘‘ लगातार बेहद गंभीर बनी हुई है और वह ईसीएमओ तथा अन्य जीवन रक्षक उपकरणों पर हैं.’ उन्होंने बताया, ‘‘ माननीय मुख्यमंत्री का इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी गहन निगरानी कर रही है.’ 68 वर्षीय जयललिता को एक्स्ट्राकोरपोरियल मैम्ब्रेन आक्सीजीनेशन ( ईसीएमओ) पर रखा गया है जो कि एक हृद्य को मदद करने वाला उपकरण है. हृद्य विशेषज्ञों समेत विभिन्न विशेषज्ञ उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं. कुछ समय से बीमार चल रही मुख्यमंत्री की सेहत में पिछले कुछ दिनों में सुधार देखा गया था लेकिन कल शाम उन्हें दिल का दौरा पड गया.
12: 55 PM : अपोलो अस्पताल के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि जयललिता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उनकी सर्जरी आज सुबह की गई थी.
12: 15 PM : तमिलनाडु के कांग्रेस प्रमुख थिरुनावुक्कारसर भी अस्पताल पहुंचे और जयललिता का हाल जानने की कोशिश की. अस्पताल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुइए कहा कि मैं उन्हें देख तो नहीं सका… मुझे जानकारी दी गई कि उन्का इलाज चल रहा है…और उनकी हालत स्थिर है.
12: 10 PM : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू आज तमिलनाडु के सीएम जयललिता का हाल जानने चेन्नई जाएंगे.
11: 15 AM : केंद्र सरकार ने AIIMS के डॉक्टरों की एक टीम को मुख्यमंत्री जयललिता के इलाज के लिए चेन्नई रवाना कियाः पीटीआइ
10: 50 AM : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के गर्वनर से बात की. गर्वनर ने उन्हें बताया कि सूबे में कानून-व्यवस्था नहीं….
HM Rajnath Singh speaks to the Tamil Nadu Governor. Governor informs HM that there is no law and order situation in the state.
— ANI (@ANI) December 5, 2016
10: 40 AM : कुड्डालोर जिले (गांधी नगर) के रहने वाले एआइडीएमके सदस्य ने बीती रात जैसे ही जयललिता के संबंध में खबर देखा, उनकी मौत हो गई.
AIADMK member from Cuddalore district (Gandhi Nagar) died after seeing news about #jayalalithaa's health condition yesterday night
— ANI (@ANI) December 5, 2016
10: 35 AM : केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने तमिलनाडु के राज्यपाल और सूबे के मुख्य सचिव से बात करके जयललिता के स्वास्थ्य का हाल लिया.
10: 25 AM : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि वहां डॉक्टरों की जरुरत है. हमने यहां से डॉक्टरों की टीम को रवाना कर दिया है. मुझे आशा है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगी.
10 : 10 AM : केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और भाजपा के राज्यसभा सांसद ला गणेशन अपोलो अस्पताल पहुंचे और जयललिता की सेहत का जायजा लिया.
चेन्नई :तमिल्लानाडु से बुरी खबर है. तमिलनाडु की सीएम जयललिता का निधन हो गया है. जयललिता को कल शाम कार्डिएक अरेस्ट हुआ था. जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल के प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में भर्ती किया गया था. चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने निधन की पुष्टि कर दी है. सोमवार रात तकरीबन 11.30 बजे जयललिता का निधन हुआ.
जयललिता के निधन के बाद उनके शव को अस्पताल से उनके घर पोएस गार्डन ले जाया जाएगा. इसके लिए अस्पताल से उनके घर तक विशेष कॉरीडोर बनाया गया है. अस्पताल से लेकर उनके घर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कार्डिएक अरेस्ट के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम ECMO पर रखा गया था. दिल्ली के एम्स से भी सीनियर डॉक्टर्स का एक पैनल तमिलनाडु पहुंचा था.
जयललिता की नाजुक हालत की खबर फैलते ही चेन्नई में अपोलो हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में अम्मा के समर्थक जमा हो गए थे. पूरी रात से लेकर अब तक समर्थक अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते दिख रहे थे. बीते ढ़ाई महीने से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में जयललिता भर्ती थीं.
जयललिता उन गिनी चुनी मुख्यमंत्रियों में थीं जिनके लिए राज्य की जनता कभी भी जान भी न्यौछावर करने को तैयार रहती है. जयललिता 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थीं और उनके समर्थक अक्सर अस्पताल के बाहर ही उनकी सलामती की दुआ करते नजर आते थे.
Amma is our Rani of Jhansi, and has achieved what others cannot. All praying for her speedy recovery: Vasuki, supporter pic.twitter.com/eV0YjIvrsG
— ANI (@ANI) December 5, 2016
अन्नाद्रमुक ने 68 साल की जयललिता को दिल का दौरा पड़ने से कुछ ही घंटे पहले कहा था कि वह जल्द घर लौटेंगी, क्योंकि एम्स की एक टीम ने पुष्टि कर दी है कि अस्पताल में दो महीने से ज्यादा समय तक भरती रहने के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गयी हैं.
With all blessings she (#jayalalithaa ) will come out of this situation, being treated by the medical team: Tamil actor Sarathkumar pic.twitter.com/jdAngIb4zL
— ANI (@ANI) December 5, 2016