11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के लिए मिसाल है श्यामली

दिव्यांग श्यामली के चेहरे पर हमेशा रहती है मुस्कान भारती जैनानी कोलकाता : ‘अमार किछु प्रोब्लेम नेइ, आमी ठीक आछि. आमी आमार भाई-बोन जोनाै किछु कोरते चाइछी.’ यह जज्बा है, एक गैर सरकारी संस्था वॉइस ऑफ वर्ल्ड में रहनेवाली 20 वर्षीय लड़की श्यामली बरुआ का. इस लड़की को शनिवार को राज्यपाल ने अवॉर्ड दिया. दिव्यांग […]

दिव्यांग श्यामली के चेहरे पर हमेशा रहती
है मुस्कान
भारती जैनानी
कोलकाता : ‘अमार किछु प्रोब्लेम नेइ, आमी ठीक आछि. आमी आमार भाई-बोन जोनाै किछु कोरते चाइछी.’ यह जज्बा है, एक गैर सरकारी संस्था वॉइस ऑफ वर्ल्ड में रहनेवाली 20 वर्षीय लड़की श्यामली बरुआ का.
इस लड़की को शनिवार को राज्यपाल ने अवॉर्ड दिया. दिव्यांग होने के बावजूद इसकी बेहतरीन उपलब्धियों के लिए उसे सम्मानित किया गया. इंटरनेशनल डे फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटी के माैके पर आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने उसे सम्मानित किया. नेत्रहीनों व अनाथ बच्चों के लिए काम कर रही संस्था वॉइस ऑफ वर्ल्ड द्वारा चलाये जा रहे सेल्फ हेल्प ग्रुप पारीपुरक के जरिये इस लड़की ने कई हस्तशिल्प तैयार कर रोजगार हासिल किया है. यह सेल्फ हेल्प ग्रुप वॉइस ऑफ वर्ल्ड की पांच दिव्यांग लड़कियों द्वारा चलाया जाता है. इसमें श्यामली काफी सक्रिय है. श्यामली कमर से लेकर पैर तक दिव्यांग है. वह बिना व्हिल चेयर के चल नहीं सकती, लेकिन उसकी बुद्धि व कुशलता का कोई जवाब नहीं. वह अपने दिमाग व आंखों का इस्तेमाल कर सब काम निपुणता से कर लेती है. बचपन से ही कोई उसे इस संस्था में छोड़ कर गया था. वह तब से यहां रह रही है. वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं रह सकती, लेकिन उसके इरादे बहुत मजबूत हैं.
वह अभी एचएस पास करने के बाद डिप्लोमा इन एजुकेशन में टीचर्स ट्रेनिंग ले रही है, ताकि अन्य दिव्यांग बच्चों को पढ़ा सके. जिंदगी के प्रति सकारात्मक रवैया रखनेवाली इस लड़की का कहना है कि वह अन्य दिव्यांग बच्चों के लिए कुछ करना चाहती है. उसे कंप्यूटर की भी जानकारी है. अन्य दिव्यांग बच्चों को ट्रेंड करने में उसे बहुत खुशी होती है. वह उन लोगों के लिए मिसाल है, जो जिंदगी से जल्दी ही हार मान लेते हैं. श्यामली दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के साथ हस्तशिल्प की ट्रेनिंग भी देती है. वह इस संस्था की कर्णधार गार्गी दीदी को ही अपनी मां व परिवार मानती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें