12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मोकामा में जमीन अधिग्रहण के विरोध में उतरे किसान

मोकामा : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से किसानों की बगैर सहमति लिए और आबादीवाले हिस्से से जमीन अधिग्रहण के विरोध में मोकामा के मरांची में किसानों ने रविवार को जम कर हंगामा किया. मरांची के किसान जगदीशपुर हल्दिया गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए जबरन जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. किसानों ने मरांची […]

मोकामा : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से किसानों की बगैर सहमति लिए और आबादीवाले हिस्से से जमीन अधिग्रहण के विरोध में मोकामा के मरांची में किसानों ने रविवार को जम कर हंगामा किया. मरांची के किसान जगदीशपुर हल्दिया गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए जबरन जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. किसानों ने मरांची उच्च विद्यालय के पास परियोजना के संवेदक द्वारा पाइप अनलोडिंग के काम को भी रोक दिया. इससे पहले किसानों ने मरांची उत्तरी मुखिया राम कुमार सिंह और किसान नेता अरविंद सिंह के नेतृत्व में बैठक की. किसानों ने एक सुर से परियोजना के नये अलाइनमेंट का विरोध किया.

किसानों की मानें, तो गलत तरीके से अलाइनमेंट को बदल कर आबादी और बस्तीवाले हिस्से और सिंचित भू-भाग से जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि पूर्व में तय किये गये अलाइनमेंट के अनुसार गांव के बाहर से पाइपलाइन को ले जाना था, लेकिन अचानक बिना किसी कारण और किसानों की सहमति लिए बगैर पूर्व द्वारा निर्धारित अलाइनमेंट को बदल दिया गया. नये अलाइनमेंट के अनुसार अब आबादीवाले हिस्से और बसावटवाली जमीन का जबरिया अधिग्रहण किया जा रहा है. लोगों ने परियोजना का काम फिलहाल रोक दिया है. विरोध के कारण परियोजना स्थल पर ठेकेदारों द्वारा पाइप बिछाने का काम रोक दिया गया. किसानों ने कहा कि किसी सूरत पर मरांची की आबादी और बस्तीवाली जमीन से पाइप लाइन गुजरने नहीं दी जायेगी. किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
किसानों से सहमति तो दूर आज तक वार्ता तक नहीं हुई है. अधिकारी अलाइनमेंट बदल कर जान-बूझ कर आबादीवाले हिस्से से गैस पाइपलाइन ले जाना चाहते हैं, जो किसी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.
मुखिया राम कुमार सिंह, मरांची उत्तरी पंचायत
पहले रेलवे लाइन से तीन किलोमीटर दक्षिण से सीधे गांव के बाहर होते हुए पाइप लाइन ले जाना था, लेकिन अचानक पांच दिनों पहले उन किसानों और भू-स्वामियों को नोटिस थमा दिया गया, जिनकी जमीन गांव के बीच में है.
अरविंद सिंह, किसान नेता
केंद्रीय प्रावधानों के तहत आबादीवाले हिस्से से गैस पाइप लाइन परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है, लेकिन विभाग के अधिकारी अधिग्रहण संबंधी केंद्र सरकार के नियमों को धता बता कर मनमानी कर रहे हैं. परियोजना का विरोध कोई नहीं कर रहा है, लेकिन पाइप लाइन गांव के बाहरवाले हिस्से से जानी चाहिए.
पवन कुमार, जदयू नेता
बसावट की जमीन वैसे भी छोटी होती जा रही है और उस पर से इस तरह का मनमाना अधिग्रहण का प्रयास किसानों के साथ अन्याय है. कहीं खेत के बिल्कुल बीच से पाइप लाइन ले जायी जा रही है, तो कहीं दो घरों के बीच गली से पाइप लाइन ले जाने का नक्शा बना कर किसानों को नोटिस थमाया जा रहा है.
मुन्ना कुमार, मरांची निवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें