रांची : आदिवासी मूलवासी छात्र मोरचा ने कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. मोरचा के सदस्य 25 नवंबर के झारखंड बंद के दौरान आंदोलन के लिए सड़क पर उतरे छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने का विरोध कर रहे थे. सदस्यों ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन की बात पर पूरा झारखंड जल रहा है़ राज्य के सभी आदिवासी-मूलवासी इसका विरोध कर रहे है़
सरकार छात्राें पर दायर मुकदमे वापस ले़ गिरफ्तार चार छात्रों को बिना शर्त रिहा करे, अन्यथा रांची बंद बुलाया जायेगा़ राज्यपाल अपनी संवैधानिक शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्य सरकार को बरखास्त करे, क्योंकि राज्य की 95 प्रतिशत जनता इस संशोधन के विरोध में है़
इस अवसर पर रवि पीटर, पंकज शर्मा, रंजीत लोहरा, विश्राम उरांव, इशांक सोनी, लक्ष्मण राम, शाहिद आलम, लाल मोहम्मद, लाडला खान, रिक्की मंसूरी, प्रयंक झुनझुनवाला, संदीप पासवान, अशोक पासवान, पन्ना लाल महतो, महावीर महतो, कृष्णा बड़ाइक, आशीष कुमार, राजेश तलवार, अनिल मुर्मू व अन्य मौजूद थे़