मधेपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के साहुगढ़ के दिवानी टोला निवासी बबलू यादव (35) को अपराधियों ने गोली मार दी. परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात नौ बजे की है. लोगों ने बताया कि घर से दो सौ मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.
Advertisement
युवक को मारी गोली, मौत
मधेपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के साहुगढ़ के दिवानी टोला निवासी बबलू यादव (35) को अपराधियों ने गोली मार दी. परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात नौ बजे की है. लोगों ने बताया कि घर से दो सौ मीटर की दूरी […]
युवक को मारी…
बबलू यादव साहुगढ़ के ही सिहपुर टोला से पंचायत कर घर लौट रहा था. घर के समीप घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उस पर गोली चलानी शुरू कर दी. बबलू को दो गोली मारी गयी. एक गोली बांह को छेदते हुए निकल गयी, जबकि दूसरी गोली चेहरे पर लगी, जो मतिष्क पर जा कर अटक गयी. बबलू के भाई राजीव यादव ने बताया कि गोली की आवाज सुन सभी दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने कहा कि बबलू गांव के लोगों की हमेशा मदद करता था.
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. हत्या में शामिल होने के शक पर दो युवक को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि बबलू यादव दबंग प्रवृत्ति का था. बबलू पर भी आधा दर्जन मामले दर्ज है. पूर्व में भी उसे गोली लगी थी.
अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement