भागलपुर : शहर में मौसम के करवट बदलते ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. नगर निगम ने अलाव की तैयारी शुरू कर दी है. शहर के ऐसे 20 चौक-चौराहों को चिह्नित किया गया है, जहां दिन के बजाय रात्रि में लोगों की भीड़ रहती है, वहां 25 से 50 किलो लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को पहली बार लोगों काे ठंड का एहसास हुआ.
ठंड की स्थिति को देखा जा रहा है. एक-दो दिन में लकड़ी की व्यवस्था कर ली जायेगी. शहर के मुख्य चौक-चौराहे जैसे स्टेशन चौक, घंटाघर चौक, कोतवाली चौक, तिलकामांझी चौक समेत सभी सेल्टर हाउस में 25 से 50 किलो तक लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए टीम गठित की जायेगी. इसमें ट्रैक्टर के साथ मजदूर व प्रभारी होंगे. वह हर चौक-चौराहे पर जरूरत के अनुसार लकड़ी की व्यवस्था करेंगे.