चक्रधरपुर. श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 129 वां जन्मोत्सव समारोह
Advertisement
सत्संग से भक्तिमय हुआ माहौल
चक्रधरपुर. श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 129 वां जन्मोत्सव समारोह सत्संग में प्रवचन देते ऋतिक. जन्मोत्सव समारोह में उपस्थित श्रद्धालु कुसूमकुंज कार्यक्रम स्थल से शोभा यात्रा निकाली गयी. भव्य लंगर का आयोजन चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के कुसूमकुंज उत्कलमणि विद्यामंदिर उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 129 वां जन्मोत्सव समारोह […]
सत्संग में प्रवचन देते ऋतिक.
जन्मोत्सव समारोह में उपस्थित श्रद्धालु
कुसूमकुंज कार्यक्रम स्थल से शोभा यात्रा निकाली गयी.
भव्य लंगर का आयोजन
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के कुसूमकुंज उत्कलमणि विद्यामंदिर उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 129 वां जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया. जन्मोत्सव को लेकर सुबह से देर शाम तक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भजन कीर्तन, संत्सग से माहौल भक्ति मय रहा. सुबह नौ बजे शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल होकर नगर का भ्रमण किया. कुसूमकुंज कार्यक्रम स्थल से शोभा यात्रा निकाली गयी.
चाईबासा रोड, एतवारी बाजार, भारत सेवाश्रम रोड, रेलवे स्टेशन, भारत भवन, सिनेमा हॉल रोड होते हुए शोभा यात्रा कुंसूमकुंज कार्यक्रम स्थल पहुंचा. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का जयकार लगाते हुये रास्ते भर झूमते-नाचते रहे. इससे पूर्व ब्रह्ममुहूर्त मांगलिक शहनाई, सुबह साढ़े पांच बजे उषा कीर्तन, साढ़े छह बजे समवेत प्रात:कालीन विनती व श्रीश्री ठाकुरजी के अमीय धर्मग्रंथ पाठ, तत्पश्चात भजन-कीर्तन किया गया.
दर्जनों लोगों ने ऋतिक से ग्रहण की दीक्षा
शोभा यात्रा के पश्चात ग्यारह बजे सत्संग व सदआलोचना, भजन कीर्तन, श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी का दिव्य जीवन,वाणी तथा सत दीक्षा की आवश्यकता पर चर्चा की गयी. जमशेदपुर से आये ऋतिक गंगा प्रसाद सिंह तथा राउरकेला से आये ऋतिक शांतनु कुमार नायक तथा शशि भूषण दास ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के उपदेश को सुनाया.
दोपहर में भव्य लंगर का आयोजन किया गया. लंगर में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद का वितरण किया. दो बजे से मातृ सम्मेलन व भजन-कीर्तन किया गया. जमशेदपुर से आये ऋतिक श्री सिंह तथा राउरकेला से आये श्री नायक व श्री दास ने ठाकुर जी के भावादर्श पर मातृ जाति की भूमिका पर प्रवचन दिया. इस दौरान दर्जनों लोगों ने ठाकुर जी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर ऋतिक से दीक्षा ग्रहण की.
पांच बजे समवेत सायं कालीन विनती एवं श्री श्री ठाकुरजी के धर्मग्रंथों का पाठ, भजन कीर्तन व समापनी संगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
दिन भर चले इस कार्यक्रम में खरसांवा के विधायक दशरथ गागराई, भाजपा नेता अशोक षाड़ंगी पहुंचे. कुसूमकुंज में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का भव्य व आकर्षक दरबार सजाया गया था.
हर मुहल्ले में औरतों का जलसा करने का निर्णय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement