दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बैंकर्स कॉलोनी में रविवार की अहले सुबह फास्ट फूड एंड स्वीट दुकान में अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. हालांकि स्थानीय दुकानदार ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
दुकान में की तोड़फोड़ आरोपित पकड़ाया
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बैंकर्स कॉलोनी में रविवार की अहले सुबह फास्ट फूड एंड स्वीट दुकान में अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. हालांकि स्थानीय दुकानदार ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मानसिक रूप से बीमार है युवक : पकड़ा गया युवक रहमगंज निवासी महादेव सहनी बताया […]
मानसिक रूप से बीमार है युवक : पकड़ा गया युवक रहमगंज निवासी महादेव सहनी बताया जा रहा है. लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि जिस व्यक्ति को पकड़कर लोगों ने दिया है, वह मानसिक रुप से बीमार है. देर रात उस व्यक्ति ने कुछ समान जरूर तोड़ा था.
ऑटोचालक ने बुजुर्ग को पीटा : दरभंगा. बहादुरपुर थानान्तर्गत तारालाही गांव के पैंसठ वर्षीय वृद्ध मो. शहाबुद्दीन को पूरा किराया नहीं चुकाने पर ऑटो चालक ने लोहिया चौक लहेरियासराय पर पीटकर घायल कर दिया. इलाज के लिए परिजन उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया है. मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि उनके पास केवल सात रुपये थे. ऑटो चालक और पैसे मांग रहा था. नहीं देने पर उसने पिटाई कर दी.
ऑटो चालक भोला सिंह तारालाही का निवासी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement