13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बनाते दो धराये गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

बेगूसराय(नगर) : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार गश्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की देर शाम दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने नगर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी […]

बेगूसराय(नगर) : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार गश्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की देर शाम दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने नगर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी. इन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहियानगर ढाला के पास कुछ अपराधी शराब पी रहे हैं. सूचना पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया.

छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोहियानगर ढाला के पास से दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया .जबकि इनके साथ मौजूद एक अन्य अपराधी बंटी सिंह भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार दोनों अपराधी शराब के नशे में थे. तलाशी के क्रम में दोनों अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,315 बोर की दो गोली और 750 एमएल के रॉयल स्टेज की खाली बोतल भी बरामद किया गया. दोनों गिरफ्तार अपराधी की पहचान लोहियानगर ओपी अंतर्गत बाघा निवासी शिवजी साह के पुत्र मिट्ठू कुमार साह और छौड़ाही ओपी अंतर्गत इब्राहिमपुर निवासी हेमकांत सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है.

पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधी गिरफ्तार होने से पूर्व शाम पांच बजे लोहियानगर ओपी अंतर्गत वादी दिनेश प्रसाद चौरसिया से दो लाख रुपये रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. और उसके घर के सामने दो राउंड फायरिंग करके चलते बना. इस बाबत वादी दिनेश चौरसिया ने नगर थाने में कांड मामला दर्ज कराया है.छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष अली साबरी,लोहियानगर ओपी अध्यक्ष वीरभद्र सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार,सिपाही गुड्डू कुमार,बलभद्र,वालेश्वर यादव,आमिर आलम,बैंकट कुमार और किशोर कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें