बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के पूर्व महापौर संजय कुमार के द्वारा प्रस्तावित सड़क महानंद सिंह चौक से नंदकिशोर सिंह के घर तक के सड़क का नामांकरण शहर के समाजसेवी सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमीर सिंह पथ के नाम से किया गया.मौके पर बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह,नगर विधायक अमिता भूषण,जिला लोक अभियोजक सैयद मंसूर आलम नगर निगम के पूर्व महापौर संजय कुमार,अनुपम कुमार अन्नू,भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश सहित कई समाजसेवी शामिल थे.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बेगूसराय नगर निगम बोर्ड की बैठक में समाजसेवी सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमीर सिंह के नाम से उक्त सड़क का नामकरण करने का प्रस्ताव लाया था. जिसे महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी थी. इसी के तहत आज इस सड़क का नामकरण सांसद व अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया. ज्ञात हो कि समाजसेवी सह वरीय अधिवक्ता स्व सिंह की समाजसेवा के लिए काफी चर्चित रहे. शहर के रतनपुर धर्मशाला को सजाने व संवारने में उनका अहम योगदान रहा .