9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेगा बाइक स्टैंड दूर होगी यात्रियों की परेशानी

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के बाजार की ओर महीनों से बंद पड़े बाइक स्टैंड को पुन: खुलने का रास्ता साफ हो गया. रेलवे ने इसके लिए निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. सब ठीक-ठाक रहा, तो इसी माह से बाइक स्टैंड काम करने लगेगा. बता दें कि गत मार्च माह से बाइक स्टैंड […]

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के बाजार की ओर महीनों से बंद पड़े बाइक स्टैंड को पुन: खुलने का रास्ता साफ हो गया. रेलवे ने इसके लिए निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. सब ठीक-ठाक रहा, तो इसी माह से बाइक स्टैंड काम करने लगेगा. बता दें कि गत मार्च माह से बाइक स्टैंड बंद है, जिससे दैनिक यात्रियों का बाइक लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग जगह -जगह पर बाइक लगाते हैं. फलस्वरूप चोरों ने भी बाइक पर खुब हाथ साफ किया.

सात माह के दौरान स्टेशन से दर्जनभर बाइकों की चोरी हुई. इसमें से एक भी बाइक बरामद नहीं हो सकी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि गत वर्ष से कई बार बाइक स्टैंड के लिए निविदा निकाली गयी थी, लेकिन संवेदकों ने भाग नहीं लिया. इस कारण स्टैंड के टेंडर का रेट कम कराया गया. मुख्यालय के निर्देश पर एक वर्ष के लिए बाइक स्टैंड का भाड़ा रेलवे ने आठ लाख रुपये तय किया. दो दिन पूर्व हुए टेंडर में 14 लाख रुपये की निविदा हुई है. एजेंसी को एक सप्ताह के अंदर निविदा की राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. निविदा की राशि जमा होते ही बाइक स्टैंड को पुन: खोल दिया जायेगा.

स्टेशन पर महीनों से बंद है बाइक स्टैंड
जहां-तहां बाइक लगाने से हो रहीं चोरी की घटनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें