10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉश मशीन व डेबिट कार्ड के उपयोग से कैशलेस होगा ट्रांजेक्शन

मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार की ओर से कैशलेस लेनदेन को लेकर जारी आदेश के बाद बैंकों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बैंक प्रबंधन इसको लेकर व्यवसायियों को पॉश मशीन लगाने के लिए जागरूक कर रहे है. वहीं अपने सभी ग्राहकों से अपील कर रहे है कि वह डेबिट कार्ड का पूरा उपयोग […]

मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार की ओर से कैशलेस लेनदेन को लेकर जारी आदेश के बाद बैंकों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बैंक प्रबंधन इसको लेकर व्यवसायियों को पॉश मशीन लगाने के लिए जागरूक कर रहे है. वहीं अपने सभी ग्राहकों से अपील कर रहे है कि वह डेबिट कार्ड का पूरा उपयोग करे. कैशलेस बैंकिंग को लेकर मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग की सेवा ले सकते है.

इसके अलावा सभी बैंक अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एप्स बना रखे है. जिसे आप एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करके मोबाइल पर पूरी बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकते है.

गिफ्ट वाउचर के रूप में बैंकों ने प्रीपेड कार्ड शुरू किये है जिसके तहत नकद निकासी तो नहीं होगी, लेकिन आप खरीदारी कर सकेंगे. वहीं जिन ग्राहकों का खाता से आधार से लिंक हो चुका है वह कियॉस्क मशीन से सीधे अपना आधार नंबर व अंगुली का निशान देकर भी पेमेंट कर सकते है. इस सेवा को जल्द शुरू करने को लेकर तैयारी चल रही है.
वहीं इन सभी सेवाओं के बारे में जानकारी के लिए बैंकों के वित्तीय सलाहकार (बीसी) गांव-गांव में घूम-घूमकर लोगों के बीच जानकारी प्रदान कर रहे है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा. कैशलेस ट्रांजेक्शन नकद से काफी हद तक सुरक्षित है.
लोगों को जागरूक होना होगा
सबसे बड़ी बात यह है कि कैशलेस बैंकिंग के लिए लोगों को जागरूक होना होगा. जिले में कई बैंकों की ओर से कैश डिपोजिट मशीन लगायी गयी है. लेकिन जिसमें लोग बिना फॉर्म भरे आसानी से अपने व दूसरे के खाते में 50 हजार रुपये तक नकद जमा एक बार में कर सकते है. वहीं शाखाओं में ऑटोमेटिक पासबुक अपडेट मशीन लगी है.
जिसमें पासबुक प्रिंट हो जाता है. चेकबुक डिपोजिट मशीन लगी है. लेकिन इन सेवाओं का लाभ लोग नहीं ले रह है. इसका एक कारण जानकारी का अभाव तो दूसरा कारण लोगों के मन में बसा डर है कि कही कुछ गलत ना हो जाये. जिस प्रकार एटीएम यूजर की संख्या बढ़ी तो एटीएम मशीन की संख्या बढ़ी. उसी प्रकार इन मशीनों के यूजर बढ़ेंगे तो इनकी संख्या बढ़ेगी.
एटीएम मशीन से हो सकते है कई काम
एटीएम मशीन से लोग केवल पैसा निकालने की बात जानते है. जबकि एटीएम मशीन से इसके अलावा भी आप कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते है. एटीएम से आप बिल पेमेंट कर सकते है. अपने एटीएम कार्ड से दूसरे एटीएम कार्ड धारक को पैसा ट्रांसफर कर सकते है. चेकबुक का रिक्वेस्ट भेज सकते है. अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट ले सकते है. इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी सेवा का लाभ आप एक कार्ड से दूसरे कार्ड में पैसा ट्रांसफर कर सकते है.
चेकबुक रिक्वेस्ट भेज सकते है. आप खुद से अपने एटीएम का पिन नंबर बदल सकते है. वहीं मोबाइल का रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है. लेकिन लोग इन सेवाओं से अनजान है. एटीएम का पिन नंबर किसी भी सूरत में किसी को ना दे और समय-समय पर अपना एटीएम का पिन नंबर बदलते रहे. ऐसे में आपके कार्ड से फ्रॉड की संभावना बहुत कम हो जाती है.
आधार नंबर से कर सकेंगे मार्केटिंग
आपका बैंक एकाउंट आधार नंबर से लिंक होगा तो आप बिना डेबिट कार्ड के कियोस्क मशीन से मार्केटिंग का लाभ उठा सकते है. इसकी तैयारी तेजी से चल रही है. ऐसे में जिन उपभोक्ताओं का खाता आधार से लिंक होगा वह उस मशीन पर अपना आधार नंबर व अंगुली का निशान देकर मार्केटिंग कर सकते है.
केंद्र सरकार के आदेश के बाद बैंकों ने शुरू की तैयारी किया जा रहा जागरूक
कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर बैंकों ने शुरू की तैयारी
ई-बैंकिंग सेवाओं पर दे रहे जोर, नोटबंदी के बाद पॉश मशीन की बढ़ी मांग
डेबिट कार्ड के पूर्ण उपयोग की सलाह दे रहे बैंक अधिकारी
बैंकों ने बना रखे हैं स्पेशल एप्स
गिफ्ट वाउचर के रूप में प्रिपेड कार्ड की व्यवस्था
लोग अधिक से अधिक डेबिट कार्ड से मार्केटिंग करे. इसके लिए अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठनों पर पाॅश मशीन उपलब्ध कराये जा रहे है. वहीं बैंक के अपने सभी ग्राहकों को डेबिट कार्ड लेने के लिए प्रेरित कर रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता फैलायी जा रही है. क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन जिलों में 25 हजार पॉश मशीन लगाने की तैयारी चल रही है.
एके मिश्रा, एसआरएम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
शाखा प्रबंधक व मार्केटिंग मैनेजर को विशेष निर्देश दिया गया है. ताकि अधिक से अधिक जगहों पर पॉश मशीन लगाया जाये. इसके अलावा ब्रांच में आने वाले ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एसबी बडी एप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर अब छोटे दुकानदारों को भी पॉश मशीन सामान्य बचत खाते पर उपलब्ध करायी जायेगी.
मनोज मेहरोत्रा, डीजीएम, एसबीआइ
ग्राहकों को ऑनलाइन सेवा के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया जा चुका है. इसमें ग्राहकों को बैंक की ऑनलाइन सुविधा मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग, पीएनबी ऐप के जरिए बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में बीसी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम शुरू है.
आरके सिन्हा, एजीएम, पीएनबी
बैंक की ओर से समय-समय पर वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम हो रहा है. लोगों को इसके प्रति जागरूक होना होगा. सभी दुकानदारों को पॉश मशीन लेनी होगी, वहीं ग्राहकों को डेबिट व रुपये कार्ड दिया जा रहा है. हम सुविधा उपलब्ध कराएंगे, लेकिन इसके लिए पूरे बाजार को कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए तैयार होना होगा.
अजीत कुमार, आरएम पूर्वी, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
बीएम व मार्केटिंग मैनेजर को पॉश मशीन को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिया गया है. वहीं ग्राहक बैंक से गिफ्ट वाउचर के रूप में प्रीपेड कार्ड ले सकते है. वहीं ग्राहकों को डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है. बीसी के माध्यम से गांव में बैंकिंग सेवा का विस्तार जारी है.
डीपी सिंह, उप आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें