भक्ति. आर्ट ऑफ लिविंग ने आयोजित किया सुमंगलम कार्यक्रम, स्वामी हरेरामाचार्य जी ने कराया संकल्प
Advertisement
5100 यजमानों ने किया सुंदरकांड का पाठ
भक्ति. आर्ट ऑफ लिविंग ने आयोजित किया सुमंगलम कार्यक्रम, स्वामी हरेरामाचार्य जी ने कराया संकल्प विपिन मिश्रा ने किया मंगलाचरण जहानाबाद (नगर) : रविवार को गांधी मैदान एक अनोखे कार्यक्रम का गवाह बना. श्रीश्री रविशंकर जी महाराज द्वारा स्थापित संस्था आर्ट्स ऑफ लिविंग द्वारा सुमंगलम कार्यक्रम के तहत सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. इस […]
विपिन मिश्रा ने किया मंगलाचरण
जहानाबाद (नगर) : रविवार को गांधी मैदान एक अनोखे कार्यक्रम का गवाह बना. श्रीश्री रविशंकर जी महाराज द्वारा स्थापित संस्था आर्ट्स ऑफ लिविंग द्वारा सुमंगलम कार्यक्रम के तहत सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के 5100 यजमानों ने संकल्प के साथ सस्वर सुंदरकांड का पाठ किया. इससे पूर्व हुलासगंज के छोटे स्वामी हरेरामाचार्य जी द्वारा यजमानों को सुंदरकांड पाठ हेतु संकल्प कराया गया.
संकल्प के बाद हरिपाल अहूजा के संगीतमय निर्देशन में यजमानों ने व्यक्तिगत समृद्धि एवं विश्वशांति की प्रार्थना के लिए सुंदरकांड का पाठ किया. कार्यक्रम की शुरुआत रविवार की सुबह ही हो गयी थी.
शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में यजमान सुंदरकांड पाठ करने गांधी मैदान पहुंचने लगे थे .संस्था द्वारा सभी यजमानों को जय श्रीराम की पट्टी के साथ सुंदरकांड की पुस्तक एवं अच्छत ,चंदन उपलब्ध कराये गये . वहीं यजमानों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था थी. कार्यक्रम की संगीतमय शुरुआत विपिन मिश्रा के मंगलाचरण से हुई. संकल्प के उपरांत सुंदरकांड का पाठ आरंभ हुआ. हरिपाल अहूजा के संगीतमय निर्देशन में यजमानों ने सुंदरकांड का पाठ तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया.
तत्पश्चात भगवान श्रीराम की आरती के साथ सुमंगलम कार्यक्रम का समापन हुआ. जिले में इस तरह का अनोखा एवं पहला कार्यक्रम था. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आर्ट्स ऑफ लिविंग के स्वामी राकेश जी कई दिनों से तैयारियों में जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement