संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष.
Advertisement
आंबेडकर जयंती पर बीजेपी मनायेगी समरसता दिवस
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष. छपरा : भारतीय जनता पार्टी आंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनायेगी. आगामी छ: दिसंबर को गड़खा के खैरा पंचायत भवन में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने रविवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में […]
छपरा : भारतीय जनता पार्टी आंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनायेगी. आगामी छ: दिसंबर को गड़खा के खैरा पंचायत भवन में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने रविवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि पार्टी के राज्य नेतृत्व ने आंबेडकर दिवस को दलित व पिछड़े लोगों को बीच जाकर मनाने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर आयोजित सम्मेलन में दलित व पिछड़ा वर्ग की समस्याओं को सुना जायेगा एवं उन्हें संचालित कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जायेगा. ताकि उनका निदान हो सके.
वहीं श्री कुमार ने आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में आयोजित करने की घोषणा भी की. मौके पर मौजूद विधान पार्षद इं. सच्चिदानंद राय ने कहा कि नोटबंदी से देश को बहुत लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को भले ही कुछ परेशानी हो रही है मकर परेशानी के बावजूद पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. मौके पर प्रदेश संयाजक अशोक कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, वंशीधर तिवारी, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement