10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस चालक हवलदार राम प्रवेश गया जेल

धनबाद: धनबाद थाना की पुलिस ने घर में घुसकर दंपती को मारपीट कर जख्मी करने व छिनतई के मामले (धनबाद थाना कांड संख्या 738-16) में नामजद पुलिस चालक हवलदार राम प्रवेश ठाकुर को बिशुनपुर से शनिवार को धर दबोचा. राम प्रवेश को मेडकल जांच करा कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे […]

धनबाद: धनबाद थाना की पुलिस ने घर में घुसकर दंपती को मारपीट कर जख्मी करने व छिनतई के मामले (धनबाद थाना कांड संख्या 738-16) में नामजद पुलिस चालक हवलदार राम प्रवेश ठाकुर को बिशुनपुर से शनिवार को धर दबोचा. राम प्रवेश को मेडकल जांच करा कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. राजेश कुमार की पत्नी कल्पना देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. राम प्रवेश को जेल से बचाने के लिए उसके बेटे ने थाना व पुलिस अफसरों को फोन कर काफी कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. राम प्रवेश का एक बेटा बोकारो में सीनियर पुलिस अफसर का चालक है.
इंस्पेक्टर सह धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे किसी केस की जांच में शनिवार को दोपहर विशुनपुर गये थे. पुलिस जवानों से कहा कि पुलिस चालक राम प्रवेश ठाकुर के घर चलो. पुलिस वहां पहुंची तो राम प्रवेश भागने लगा. वह एक घर में जाकर छुप गया और चौकी के नीचे बोरा ओढ़कर सो गया. थानेदार पीछा करते हुए घर में घुसे व तलाशी ली. लेकिन राम प्रवेश का पता नहीं चला. पुलिस जवानों ने भी खोजबीन की लेकिन घर में अंधेरा होने के कारण वह नहीं मिला. थानेदार खुद दुबारा पुलिस के साथ घर में घुसे. मोबाइल का टार्च जलाकर खोजबीन शुरू हुई तो चौकी के नीचे उसका पैर दिखा. बोरा हटाने पर राम प्रवेश मिल गया. गिरफ्तारी ज्ञापन बनाकर उसे मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. डॉक्टर के पास राम प्रवेश हांफने लगा और खुद को बीमार साबित कर पीएमसीएच में भरती होना चाह रहा था. चेकअप के बाद डॉक्टर ने पुलिस चालक को फिट घोषित कर दिया.
राम प्रवेश की गिरफ्तारी के बाद उसका पुत्र धनबाद थाना पहुंच गया. पिता की तरफदारी कर छुड़ाने की कोशिश की. पीड़ित पक्ष से समझौता की पहल की. पीड़ित पक्ष ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए समझौता से इनकार कर दिया.
राम प्रवेश पहले भी जालसाजी के आरोप में जेल जा चुका है. पिछले माह धनबाद थाना में राम प्रवेश के खिलाफ जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज हुई है. पहले से भी एक मामले में राम प्रवेश के खिलाफ वारंट निर्गत है. पुलिस दोनों मामले में राम प्रवेश को रिमांड करेगी. राम प्रवेश ने जालसाजी कर विशुनपुर में मकान व जमीन कब्जा कर रखा है. घर की मालकिन कल्पना देवी व उसके पति 16 साल से पुलिस चालक के खिलाफ लड़ रहे हैं. थाना व रेलवे प्लेटफार्म पर दंपती रात गुजारता है. कई दिन भूखे भी रह जाते हैं. महिला का आरोप है कि राम प्रवेश ने अपने बेटे सतीश को उसकी मां का बेटा बता एनच में दावा कर दिया है. मां का बकाया पैसा व बदले में नौकरी नहीं मिल पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें