19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी, राशि निकासी में परेशान को हो रही ग्राहक

पीएनबी में ग्राहकों की भीड़. नोटबंदी के 26वें दिन भी बैंकों में ग्राहकों की जुटी भीड़ सुपौल : केंद्र सरकार द्वारा देश में पांच एवं एक हजार रुपये के पुराने नोट पर लगाये गये प्रतिबंध का असर अब तक जिले में देखा जा रहा है. बाजार में छोटे नोटों की कमी बरकरार है. वहीं बैंकों […]

पीएनबी में ग्राहकों की भीड़.

नोटबंदी के 26वें दिन भी बैंकों में ग्राहकों की जुटी भीड़
सुपौल : केंद्र सरकार द्वारा देश में पांच एवं एक हजार रुपये के पुराने नोट पर लगाये गये प्रतिबंध का असर अब तक जिले में देखा जा रहा है. बाजार में छोटे नोटों की कमी बरकरार है. वहीं बैंकों में विशेष कर रुपये निकासी करने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है. नोटबंदी के 26वें दिन शनिवार को भी जिला मुख्यालय के तकरीबन सभी बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी. हालांकि कुछ लोगों में शनिवार की वजह से बैंक के हाफ डे काम करने का ही अंदेशा था.
लेकिन बैंकों द्वारा सामान्य दिनों की भांति शाम 05 बजे तक ग्राहकों के कार्य का निपटारा किया गया. सरकार द्वारा वर्तमान समय में खाताधारी को प्रति सप्ताह 24 हजार रुपये के निकासी की छूट दी गयी है. जारी निर्देश के अनुरूप मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक व डाकघर में ग्राहकों को 24 हजार रुपये का एक मुस्त भुगतान किया जा रहा था. लेकिन यूनियन बैंक सहित अन्य कई बैंकों में रुपये की कमी बताते हुए ग्राहकों को मात्र 10 हजार रुपये तक का भुगतान किया जा रहा था. जिसके कारण ग्राहकों को काफी मुश्किलें का सामना करना पड़ा.
पीएनबी ने लगाये थे अतिरिक्त काउंटर
शनिवार को रुपये की निकासी करने वालों की सबसे अधिक भीड़ स्थानीय पीएनबी शाखा में देखी गयी. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. पीएनबी में ग्राहकों के लिये पांच काउंटर लगाये गये थे. जिसमें से तीन काउंटर पर रुपये की निकासी एवं दो काउंटर पर राशि जमा किया जा रहा था. हालांकि जमा काउंटर पर अधिकांश बैंकों में ग्राहकों की काफी कम भीड़ देखी गयी. यही हाल केनरा बैंक एवं यूको बैंक का भी था. स्थानीय ऑरियेंटल बैंक, एचडीएफसी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्राहक कम देखे गये. जबकि बैंक ऑफ इंडिया, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं मुख्य डाकघर में ग्राहकों की काफी भीड़ मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें