खुदीराम बोस व राजेंद्र बाबू को दी गयी श्रद्धांजलि
Advertisement
देशरत्न के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
खुदीराम बोस व राजेंद्र बाबू को दी गयी श्रद्धांजलि मुजफ्फरपुर : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के 132वीं जयंती के मौके पर शनिवार को शहर में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी में शनिवार को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. समरोह की अध्यक्षता करते हुए कमेटी के […]
मुजफ्फरपुर : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के 132वीं जयंती के मौके पर शनिवार को शहर में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी में शनिवार को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. समरोह की अध्यक्षता करते हुए कमेटी के उपाध्यक्ष केदार सिंह पटेल ने सदस्यों से देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के बताये गये रास्ते पर चलने की अपील की. इस मौके पर सचिव अरविंद गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद सिंह, मो शोरेन,
कमली देवी, अलाउद्दीन, अरुण चौधरी, वसीम अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे. एलएस कॉलेज के गांधी उद्यान में राजेंद्र बाबू के प्रतिमा पर मुजफ्फरपुर समग्र विकास मंच की तरफ से माल्यार्पण का कार्यक्रम हुआ. इसमें तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर एवं मंच के अध्यक्ष प्रो गणेश कुमार समेत विधान पार्षद डॉ संजय सिंह, जय वल्लभ प्रसाद, विजय वर्मा, अमित प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष कुमार, अजय जर्नादन, लंगट सिंह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल,
डॉ कौशल किशोर चौधरी, प्रो मंजरी वर्मा, प्रो नित्यानंद शर्मा आदि मौजूद थे. अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेशन एवं अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी फेडरेशन की तरफ से भी राजेंद्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसमें संयोजक डॉ पंडित मधुसूदन झा, रामसंजीवन ठाकुर, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, राम विलाश राय, कमली देवी, साकेत शुभम, अरुण ठाकुर आदि शामिल थे. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने प्रथम राष्ट्रपति के जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया. समाहरणालय परिसर स्थित भारत माता नमन स्थल पर डॉ राजेंद्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
इसमें अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार लाल, महासचिव रामशरण सिंह, रमा रमण प्रसाद सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, प्रकाश वर्मा आदि शामिल थे. ब्रह्मभट्ट एकता मंच, नागरिक संघर्ष समिति एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने भी राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसमें जिला अध्यक्ष डॉ रविशंकर चैनपुरी, उपाध्यक्ष यदुवीर श्रीवास्तव, सचिव शंभुनाथ सिन्हा, सचिव मधुरेश श्रीवास्तव, हरेंद्र कुमार आदि शामिल थे.
अहियापुर थाने के शेखपुर न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल में छात्रों का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉ संजय श्रीवास्तव व डॉ पल्लवी सिन्हा ने छात्रों को आंख जांच की.
इससे पहले भारतरत्न श्री प्रसाद के द्वारा किये गये कार्यों का बखान किया गया.भगवानपुर स्थित लोजपा के जिला कार्यालय में भी डॉ राजेंद्र बाबू की 133 जयंती समारोह मनाया गया. अध्यक्षता प्रधान महासचिव अजय कुमार सिंह ने की.मुखर्जी सेमिनरी स्कूल विद्यालय में शनिवार को भारत रत्न की जयंती मनायी गयी. प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
निबंध में सुमन ठाकुर प्रथम, आदर्श राज द्वितीय व प्रशांत कुमार तृतीय, पेंटिंग में दिवाकर प्रथम, पुष्प कुमार द्वितीय व पंकज कुमार तृतीय तथा भाषण में संजय राज प्रथम, प्रशांत कुमार द्वितीय व पंकज कुमार तृतीय स्थान पर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement