मडवन : प्रधानमंत्री से एक लाख रुपये लोन मिलने का झांसा देकर दर्जनों ग्रामीणों से ठगी करनेवाला युवक शनिवार को ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के महमदपुर खाजे निवासी निवासी गजेंद्र पटेल के पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गयी. वह खुद को वेदिका फाइनांस नामक कंपनी का कर्मी बता रहा था.
करीब दस दिनों से वह युवक गांव में आकर लोगों को झांसा दे रहा था कि पीएम सबको एक-एक लाख रुपये का लोन देने वाले हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. शपथ पत्र बनाना होगा. यह कह कर उसने भटौना गांव के 70 लोगों से 30 रुपये निबंधन व 230 रुपये शपथ पत्र के नाम पर ले लिये. इस बीच स्थानीय पंसस राजकपूर सहनी को युवक के चाल-चलन पर शंका हुई. पूछताछ में सुमित ने बताया कि वह वेदिका फाइनांस का कर्मी है. पंसस ने उसके कार्यालय के नंबर पर फोन किया. मुन्ना नामक व्यक्ति ने सुमित को पहचानने से इनकार कर दिया. वहां उपस्थित मंजु देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, उषा देवी, विमल देवी, राजगीर सहनी, राजदेव सहनी, पवन सहनी, शारदा देवी, चुल्हिया देवी आदि ने बताया कि वह युवक ग्रामीणों से कहता था कि प्रधानमंत्री सबको एक-एक लाख का लोन देने वाले हैं.