11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां घर में जगह नहीं वहां सार्वजनिक शौचालय

पहल. 20 जगहों पर बनाये जायेंगे शौचालय बिहारशरीफ : शहर को खुले में शौचमुक्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. इसके लिए नगर निगम द्वारा हर तरह का सार्थक प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में वैसे क्षेत्र जहां शौचालय बनाने के लिए घरों में पर्याप्त जमीन नहीं है उस […]

पहल. 20 जगहों पर बनाये जायेंगे शौचालय

बिहारशरीफ : शहर को खुले में शौचमुक्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. इसके लिए नगर निगम द्वारा हर तरह का सार्थक प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में वैसे क्षेत्र जहां शौचालय बनाने के लिए घरों में पर्याप्त जमीन नहीं है उस स्थान पर सामुदायिक शौचालय बनाये जायेंगे. इसके लिए दस स्थानों का चयन नगर निगम के द्वारा किया गया है. इसमें से पांच स्थानों पर 10 सीटर और पांच स्थानों पर पांच सीटर शौचालय बनाये जायेंगे. दस सीटर शौचालय बनाये जाने पर नगर निगम के द्वारा नौ लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. शौचालय के साथ हर साथ उक्त स्थान पानी के लिए बोरिंग भी करायी जायेगी
. शहर के वार्ड संख्या 43 में दस सीटर, वार्ड संख्या चार में पांच सीटर, वार्ड संख्या नौ में दस सीटर, वार्ड संख्या 23 में दस सीटर सामुदायिक शौचालय बनाये जायेंगे. इसी प्रकार वार्ड संख्या 32 में दस सीटर बनाये जायेंगे. गगनदीवान, आशानगर धोबीटोला समेत कई स्थानों पर पांच सीटर शौचालय बनाये जायेंगे.
शहरी आवास के तहत 120 घरों का निर्माण शुरू : शहरी आवास योजना के तहत सैकड़ों लोगों के पक्का मकान बनाया जा रहा है. 120 शहरी आवास योजना के तहत 120 घरों को बनाने का वर्क ऑर्डर दे दिया गया है. इसमें प्रथम किस्त के रुपये का भुगतान भी नगर निगम के द्वारा कर दिया गया है. इसमें से 30 घरों का लिंटर स्तर, 95 घर में प्लींथ स्तर का काम चुका है. साथ ही तीन घर बन कर तैयार भी हो गया है. लोग घरों में रहने भी लगे हैं. शुक्रवार को नगर आयुक्त कौशल कुमार ने पूर्ण हो चुके घरों पर जाकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शहरी आवास योजना के तहत दो लाख रुपये दिये जाते हैं.
स्वच्छता अभियान के चौपाल का आयोजन : शहर के वार्ड संख्या 11 के सतपुरी मोहल्ले में शुक्रवार को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चौपाल का आयोजन किया गया. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने नगर निगम के द्वारा चलायी रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा लें. उन्होंने बताया कि इस वार्ड में 30 शौचालय बनाने का वर्क ऑडर दिया जा चुका है. 128 शौचालय घरों में बनाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें