घर से सात लाख रुपये के आभूषण की चोरी करने का आरोप
Advertisement
एसबीआइ के मैनेजर समेत तीन पर एफआइआर दर्ज
घर से सात लाख रुपये के आभूषण की चोरी करने का आरोप गोपालगंज : शहर के सरेया मोहल्ले में लोन का पैसा बकाया के नाम पर मकान सील करने गये बैंक अधिकारियों पर सात लाख 19 हजार के आभूषण की चोरी करने का आरोप है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आंबेडकर चौक स्थित एसबीआइ […]
गोपालगंज : शहर के सरेया मोहल्ले में लोन का पैसा बकाया के नाम पर मकान सील करने गये बैंक अधिकारियों पर सात लाख 19 हजार के आभूषण की चोरी करने का आरोप है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आंबेडकर चौक स्थित एसबीआइ के प्रबंधक मिथिलेश कुमार, रिकवरी एजेंट धर्मेंद्र कुमार तथा सीएमआर विजय कुमार को नामजद किया है. इनके अलावा दो अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. सरेया मोहल्ले के मो शमीम ने आरोप लगाया है कि बैंक अधिकारी बकाया पैसा रहने की बात बता कर घर में घुसे.
महिलाओं को घर से बाहर निकाल कर सील कर दिया गया. हाइकोर्ट के आदेश पर आठ अक्तूबर को मकान खोला गया, जिसमें सात लाख 19 हजार के आभूषण की चोरी कर ली गयी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की. कोर्ट के आदेश पर बाद में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement