दुस्साहस गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में कराया गया भरती
Advertisement
जमीन विवाद में भतीजे को गोली मारी
दुस्साहस गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में कराया गया भरती पुलिस कर रही छापेमारी चाचा और भतीजा के बीच पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था मटिहानी : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. मटिहानी […]
पुलिस कर रही छापेमारी
चाचा और भतीजा के बीच पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था
मटिहानी : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में आपसी रिश्ते को तार-तार करते हुए चाचा ने भतीजे पर हत्या की नीयत से गोली चला दी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि मटिहानी निवासी अवधेश कुमार उर्फ कमलदेव राय के 22 वर्षीय पुत्र शिवेश कुमार को शुक्रवार की रात में उसके चाचा शिवेंद्र राय ने ही गोली चला दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित चाचा फरार हो गया.
बाद में लोगों ने घायल युवक को जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया . होश में आने पर घायल युवक ने बताया कि शुक्रवार की रात में बिजली नहीं थी. इसी क्रम में उसके चाचा ने जान मारने की नीयत से हमल बोल दिया. ज्ञात हो कि चाचा और भतीजा के बीच पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था. एक माह पूर्व भी चाचा के द्वारा भतीजा पर हमला बोला गया था. बाद में यह मामला थम गया था. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटना में शामिल घायल युवक के चाचा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मटिहानी थाना क्षेत्र में बढ़ रही है अपराध की घटना :मटिहानी थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के सिहमा उत्तरबाड़ी टोला निवासी सुधीर सिंह के पुत्र तुफानी कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना में अब तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी भी नहीं हो पायी है. इसी क्रम में अपराधी तमाम कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए जमीनी विवाद में हमला बोल दिया. मटिहानी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में व चिंतित हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मटिहानी इलाके में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है.
जमीन विवाद में बढ़ रही है अापराधिक घटनाएं :जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जितनी भी घटनाएं हो रही है. उसमें अधिकांशत: घटनाओं का कारण जमीन विवाद ही सामने आता है. आज तक जिले में जमीन विवाद की घटना पर अंकुश नहीं लग पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement