बक्सर, कोर्ट : परंपरा के अनुसार तीन दिसंबर को संघ भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर बक्सर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत 12 अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया़ गौरतलब हो कि भारतरत्न तथा प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर अधिवक्ता संघ भवन में सम्मानित किया जाता है़ इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि वरीय अधिवक्ताओं को सम्मानित करना अब एक संस्कार का रूप ले चुका है़
इससे न सिर्फ वरीय अधिवक्ताओं के प्रति आदर का भाव पैदा होता है, बल्कि कनीय अधिवक्ताओं को भी एक दिशा मिलती है़ मंच का संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने अपने मंत्रमुग्ध कर देनेवाले संबोधन में कहा कि वर्ष 2006 से शुरू किये गये. इस सम्मान समारोह का अनुकरण सभी संघों में होना चाहिए़ सम्मानित अधिवक्ताओं में आदित्य नारायण सिंह, अवध बिहारी लाल, दीनबंधु प्रसाद गुप्ता, रामबली सिंह, मो़ अजीज अब्बास, सच्चिदानंद पांडेय, मुन्नी लाल यादव, हरिहर प्रसाद राय, तेज प्रताप सिंह, पारसनाथ पाठक, हरिचन्द्र राय, श्याम नारायण राय को चादर, गीता, कुरान से सम्मानित करते हुये प्रशस्तिपत्र दिया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय नारायण मिश्रा ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव गणेश ठाकुर ने किया.