17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी का किया जायेगा उत्थान

आयोजन . गौरवयात्रा के साथ शुरू हुआ सातवां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं पद्म श्री शारदा सिन्हा व अन्य. रघुनाथपुर : आखर द्वारा आयोजित सातवां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन पंजवार के प्रभा प्रकाश डिग्री काॅलेज के परिसर में गौरव यात्रा के साथ शुरू हुआ़ कार्यक्रम के शुरूआत में शनिवार को सुबह गौरव […]

आयोजन . गौरवयात्रा के साथ शुरू हुआ सातवां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन

शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं पद्म श्री शारदा सिन्हा व अन्य.
रघुनाथपुर : आखर द्वारा आयोजित सातवां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन पंजवार के प्रभा प्रकाश डिग्री काॅलेज के परिसर में गौरव यात्रा के साथ शुरू हुआ़ कार्यक्रम के शुरूआत में शनिवार को सुबह गौरव यात्रा निकाली गयी, जो पंजवार गांव के प्रभा प्रकाश डिग्री काॅलेज के प्रांगण मे सातवे भोजपुरियसा स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान शनिवार को सुबह पंजवार गांव सहित आधा दर्जन गांवों में आखर के सदस्यों ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं के संग भोजपुरी के सम्मान में गौरवयात्रा निकाली़ यह यात्रा कास्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण से होकर करीब आधा दर्जन गांव होती हुई प्रभा प्रकाश डिग्री कालेज के प्रांगण तक पंहुची,
जहां गौरव यात्रा के बाद सम्मेलन की शुरूआत की गयी. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भोजपुरी भाषा के उत्थान के लिए व भोजपुरी भाषा में व्याप्त अश्लीलता को दूर करने संबंधी स्लोगन लिखे तख्ती लिये ग्रामीणेा को जागरूक कर रहे थे़ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध लोकगायिका पद्म श्री शारदा सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया़ मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भोजपुरी के उत्थान के लिए जो भी होगा करने के लिए तैयार हूं. चाहे वो दिल्ली तक अनशन हो या कुछ और.
उन्होंने बताया कि भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराना व हमारे मातृभाषा से अश्लीलता समाप्त करना भोजपुरिया समाज का एकमात्र उद्देश्य है़ वहीं, उद्घाटन के बाद जौहर साफियावादी ने बताया कि भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर आमरण अनशन करने का कार्यक्रम बनाने का कहा़ उन्होंने मरते दम तक इस लड़ाई को जारी रखने की बात कही़ं वहीं, इस दौरान दिवंगत शिक्षाविद शिवजी राय स्नेही द्वारा लिखित पुस्तक सतनजा का विमोचन भी किया गया व भोजपुरिया बाल व टेबुल कैलेंडर का लोकार्पण किया गया़ इस कार्यक्रम में अप्रवासी भारतीयों ने भी जम कर हिस्सा लिया.
इस दौरान दुबई से नवीन भोजपुरिया, ओमान से राजेश सिंह, सऊदी अरब से मनोज मिश्रा, अाबुधाबी से अनिवेश कुमार वर्मा जबकि मुंबई से धनंजय तिवारी, ब्रजभूषण चौबे, अशेाक कुमार, देवेंद्र तिवारी, कोलकाता से अमरनाथ ओझा, दिल्ली भावनाथ प्रसाद, डॉ प्रमोद पुरी सहित सैकड़ों आखर परिवार के सक्रिय सदस्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे़ वहीं स्थानीय लोगों में घनश्याम शुक्ल, मोहन प्रसाद विद्यार्थी, डाॅ बीएन यादव, गोपाल सिंह, डाॅ मुकुल, जयप्रकाश पांडेय, संजय सिंह, विनय तिवारी, दीपक पांडेय, छात्र-छात्राएं सहित हजारो लोग मौजूद रहे़ कार्यक्रम का संचालन आखर के प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने किया़
मुख्य अतिथि पहुंचीं सपरिवार
आखर द्वारा आयोजित भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन के सातवे सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पद्म श्री शारदा सिंहा अपने पति, पुत्र सहित सपरिवार पंहुची, श्रीमति सिन्हा ने बताया कि भोजपुरी की मिठास की देन है कि मैं मुख्य अतिथि के रूप में पंहुची ही मेरा पुरा परिवार को भी पंजवार की मिट्टी खींच लायी है़ वहीं, इनका स्वागत कस्तुरबा बालिका उच्च् विद्यालय की संगीत शिक्षिका निरूपमा सिंह ने भोजपूरी गीत हमरी दुवरिया की चरणे चूमे संवरिया गा कर किया़ वहीं,
भोजपुरिय स्वाभिमान सम्मेलन के सातवे सम्मेलन मे पंजवार गांव ही नही प्रखंड, जिला व देश विदेशो मे भी इस कार्यक्रम का कितना महत्व है ये इस कार्यक्रम मे देखा गया़ क्षेत्र के पांच-पांच वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक वृद्धों को भी इस कार्यक्रम मे भाग लेने का गजब सा उत्साह देखा गया़ वहीं इस कार्यक्रम में विदेशों से भी लोग पंहुचे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें