बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का फर्स्टलुक पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी भी होंगी. फिल्म में अक्षय एक वकील के किरदार में होंगे. अक्षय ने इस पोस्टर को ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
Advertisement
JOLLY LLB 2: फर्स्टलुक पोस्टर में स्कूटर चलाते दिखे ”खिलाड़ी” अक्षय कुमार, PHOTO
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का फर्स्टलुक पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी भी होंगी. फिल्म में अक्षय एक वकील के किरदार में होंगे. अक्षय ने इस पोस्टर को ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. पोस्टर में अक्षय स्कूटर चलाते नजर […]
पोस्टर में अक्षय स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म में अक्षय का फर्स्टलुक जारी किया गया था जिसमें वो मूंछों और माथे पर तिलक लगाए वकील की पोशाक पहनने नजर आये थे. सुभाष कपूर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय के अलावा सौरभ शुक्ला और अनु कपूर मुख्य भूमिका में होंगे.
यह फिल्म वर्ष 2013 में आई कॉमेडी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है जिसमें अरशद वारसी, अमृता राव और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. ऐसे में दर्शक इसकी सीक्वल का भी खासा इंतजार कर रहे हैं.
इससे पहले सलमान खान फिल्म ‘सुल्तान’ में और शाहरुख खान फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में स्कूटर चलाते नजर आये थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है. ‘जॉली एलएलबी 2’ 10 फरवरी 2017 को रिलीज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement