14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में कैश की कमी से उपभोक्ता हो रहे परेशान

बैंककर्मी व ग्राहक के बीच होती है नोकझाेंक पदाधिकारी ने कहा कैश की नहीं है कमी जहानाबाद : 500 व 1000 के पुराने नोट के बंद हुए करीब बीस दिन से ऊपर हो गये हैं. लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बैंक में कैश की किल्लत अब भी बरकरार है. नवंबर के बाद दिसंबर माह […]

बैंककर्मी व ग्राहक के बीच होती है नोकझाेंक
पदाधिकारी ने कहा कैश की नहीं है कमी
जहानाबाद : 500 व 1000 के पुराने नोट के बंद हुए करीब बीस दिन से ऊपर हो गये हैं. लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बैंक में कैश की किल्लत अब भी बरकरार है. नवंबर के बाद दिसंबर माह में भी बैंक कैश की कमी से उबर नहीं पा रहा है. जिले के शकुराबाद, घेजन, गुलाबगंज सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई ऐसे बैंक हैं जहां कैश की कमी से ग्राहक बगैर पैसा लिये घर लौट रहे हैं. बैंक से पैसा नहीं मिलने के वजह से ग्राहक परेशान हैं. उन्हें शादी ब्याह तथा आवश्यक गृह उपयोगी कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बैंक में पहुंचे ग्राहक को कैश नहीं मिलने के वजह से बैंक कर्मचारी व ग्राहकों के बीच कहीं कहीं हल्की नोक-झोंक भी होते दिखायी पड़ रही है. ऐसे ही मामला शकुराबाद के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में देखने को मिला. सम्मत विगहा निवासी आशा देवी बैंककर्मी से एक तरफ अपने जमा रुपये की भुगतान करने की गुजारिश करते नहीं थक रही थी. वहीं दूसरी तरफ बैंककर्मी कैश की कमी बता ग्राहकों को दूसरे दिन पैसा की भुगतान की बात बता रहे थे.
बैंककर्मी उपभोक्ता को ऊपर से समुचित मात्रा में पैसा नहीं मिलने का मुख्य कारण बता रहे थे. गौर करें तो ग्रामीण क्षेत्र में पैसे के लिए अभी भी बैंक में ग्राहकों की लंबी कतार लग रही है. बैंक से पैसा निकालने के लिए लोग घंटो लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं. बीते तीन दिनों से घेजन, गुलाबगंज, शकुराबाद सहित कई जगहों पर समूचित मात्रा में कैश नहीं पहुंचने से कई ग्राहक को आधा अधूरा पैसा मिल रहा है तो कोई ग्राहक बिना पैसा लिये फजीहत झेल घर लौट रहे थे. कमोबेश ग्रामीण क्षेत्र के हर शाखा में पैसा के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इधर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी रूद्रशंकर ने कैश की कमी को सीरे से खारिज करते हुए कहा है कि हर जगह पर पर्याप्त मात्रा में पैसा भेजे जा रहे हैं. पैसे की कोई कमी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें