14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकद समेत ढाई लाख रुपये के बीज की चोरी

मुरलीगंज : मूरलीगंज बिहारीगंज रोड एसएच 91 मुरलीगंज दुर्गा स्थान से उत्तर रेलवे ढाला से कुछ दूरी पर अवस्थित मां दुर्गा खाद एवं खाद बीज भंड़ार की दुकान में गुरूवार की रात चोरों ने पीछे के दरवाजे को तोड़कर गेहूं एवं मकई के बीज एवं ठीक गोदाम के आगे बने दुकान बीच बांस बत्तियों से […]

मुरलीगंज : मूरलीगंज बिहारीगंज रोड एसएच 91 मुरलीगंज दुर्गा स्थान से उत्तर रेलवे ढाला से कुछ दूरी पर अवस्थित मां दुर्गा खाद एवं खाद बीज भंड़ार की दुकान में गुरूवार की रात चोरों ने पीछे के दरवाजे को तोड़कर गेहूं एवं मकई के बीज एवं ठीक गोदाम के आगे बने दुकान बीच बांस बत्तियों से बनी टट्टी की दीवार को भी काट कर वहां से खरपतवार की दवाई और मक्का के छोटे-छोटे बीजों के पैकेट उठा कर ले गये.
इस आशय की सूचना सवेरे जब दुकानदार दुकान संजीव कुमार सिंह दुकान खोलने आये तो वहां की स्थिति देखकर सर्वप्रथम मुरलीगंज थाना को सूचित किया और दिखाया कि वहां गुरुवार की रात ऑटो से उठाकर गेहूं और मक्का के बीज को उठा उठाकर चोर ले गये हैं.
क्योंकि दुकान के पीछे ठीक सटा गोदाम है और कच्ची मिट्टी पर ऑटो के चक्कों के निशान पाये गये है. दुकानदार ने बताया कि लगभग ढाई लाख के बीज और लगभग ढाई से तीन हजार रुपये की चोरी हुई है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि छानबीन के बाद ही हम घटना के बारे में कुछ कह सकते. घटना स्थल की जांच की गई एवं आवेदन लेकर कार्रवाई करने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें