Advertisement
फर्जी महिला डॉक्टर व फार्मासिस्ट को जेल भेजा
भागलपुर : मायागंज स्थित अस्पताल में गुरुवार को पकड़ी गयी फर्जी महिला डॉक्टर आरोही सिंह और इमेरजेंसी हॉल में डॉक्टर का नाम नोट करते हुए पकड़े गये फर्जी फार्मासिस्ट सुनील दत्त सिंह को शुक्रवार को बरारी पुलिस ने जेल भेज दिया. अस्पताल अधीक्षक की शिकायत पर दोनों के खिलाफ गुरुवार को बरारी थाना में फर्जीवाड़ा […]
भागलपुर : मायागंज स्थित अस्पताल में गुरुवार को पकड़ी गयी फर्जी महिला डॉक्टर आरोही सिंह और इमेरजेंसी हॉल में डॉक्टर का नाम नोट करते हुए पकड़े गये फर्जी फार्मासिस्ट सुनील दत्त सिंह को शुक्रवार को बरारी पुलिस ने जेल भेज दिया. अस्पताल अधीक्षक की शिकायत पर दोनों के खिलाफ गुरुवार को बरारी थाना में फर्जीवाड़ा करने का केस दर्ज किया गया था. पकड़ी गयी युवती ने पूछताछ के दौरान लगातार अपना बयान बदला.
युवती ने कहा उसका पति उम्रदराज है, दो बच्चे भी हैं : फर्जी डॉक्टर बन कर अस्पताल में घूम रही युवती आरोही सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को बताया कि वह जमालपुर की नहीं बल्कि धरहरा की रहने वाली है. वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. उसने बताया कि पति धरहरा के ही रहने वाले प्रवीण सिंह हैं जो उम्रदराज होने के साथ-साथ विक्षिप्त भी हैं. पुलिस ने बताया कि युवती का ससुराल धरहरा होने की बात सही है पर उसके पति के बारे में और जानकारी नहीं मिल सकी. इधर फर्जी फार्मासिस्ट सुनील दत्त सिंह के गुरुवार को इमरजेंसी हॉल में डॉक्टर का नाम नोट करते हुए पकड़े जाने के बाद उसकी खोज में उस कंपनी का कोई भी व्यक्ति थाना नहीं पहुंचा जिस कंपनी में काम करने की बात वह कह रहा था.
फर्जी डॉक्टर से नाम जुड़ा, तो काम से हटा वार्ड अटेंडेंट : सर्जरी विभाग के ओपीडी में तैनात वार्ड अटेंडेंट अमित पासवान को हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कार्रवाई करते हुए काम से हटा दिया. यह कार्रवाई सर्जरी विभाग के हेड प्रो (डॉ) उपेंद्र नाथ की शिकायत पर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने की. अमित पासवान का नाम गुरुवार को स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में पकड़ी गयी फर्जी डॉक्टर आरोही सिंह से पूछताछ में उछला था. सर्जरी विभाग के ओपीडी में आउटसोर्सिंग के जरिये तैनात अमित पासवान यूरोफ्लोमेट्री की जांच करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement