उन्होंने कहा कि इस चैंटिंग समारोह में एक साथ कई देशों के श्रद्धालु मौजूद हैं व इसका लाभ विश्व बिरादरी को अवश्य मिलेगा. उन्होंने इस आयोजन के लिए बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति व समारोह के आयोजक लाइट ऑफ बुद्धाधर्मा फाउंडेशन इंटरनेशनल के लोगों को धन्यवाद दिया. बौद्ध भिक्षुओं ने सूत्रपाठ किया व आयोजन समिति की ओर से राज्यपाल व उनकी पत्नी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.
राज्यपाल ने समारोह स्थल पर जाने से पहले महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर आयुक्त लियान कुंगा, डीआइजी सौरभ कुमार, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी अवकाश कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. राज्यपाल का गया एयरपोर्ट पर आयुक्त व डीएम ने स्वागत किया व उन्हें एयरपोर्ट पर सलामी दी गयी. उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर परिसर व कालचक्र मैदान में त्रिपिटक चैंटिंग समारोह का आयोजन आगामी 12 दिसंबर तक होगा. सुबह में विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं ने थाइलैंड मोनास्टरी से कालचक्र मैदान तक शोभा यात्रा निकाली.