जीरादेई : थाना क्षेत्र के जामापुर गांव में दहेज के लिए दो पुत्री के साथ विवाहिता की हत्याकर शव छिपाने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. रघुनाथपुर थाने के कौसड़ निवासी मृतका के पिता श्रीराम दुबे के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उसने अपने आवेदन में कहा कि 17 जून, 2011 को पुत्री गुड़िया की शादी जामापुर के दिलीप पाठक के साथ हुई थी. शादी के समय से ही ससुरालियों द्वारा दहेज में बाइक व वाशिंग मशीन की मांग कर प्रताड़ित किया जाता था.
इसकी शिकायत गुड़िया हमेशा करती थी. इस दौरान गुड़िया से दो पुत्री पैदा हुई. दिलीप गुड़िया को 22 नवंबर को मायके से बुला कर लाया और गुड़िया समेत दोनों पुत्रियों की हत्या कर शव को छिपा दिया है. आरोपितों में दिलीप पाठक उर्फ छोटक पाठक, सियाराम पाठक व एक अन्य शामिल हैं.