Advertisement
बैंकों के काउंटर पर अब दिख रही सामान्य भीड़
पटना : शुक्रवार को बैंकों में सामान्य भीड़ दिखी. सैलरी वीक का दूसरा दिन होने के बावजूद कामकाज पर नोटबंदी का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. एसबीआइ सचिवालय व एसबीआइ मुख्य शाखा जैसी कुछ बड़ी शाखाओं को छोड़ दें, तो अन्य जगहों पर सुबह बैंक खुलने के समय पांच-दस लोग से अधिक कतार […]
पटना : शुक्रवार को बैंकों में सामान्य भीड़ दिखी. सैलरी वीक का दूसरा दिन होने के बावजूद कामकाज पर नोटबंदी
का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. एसबीआइ सचिवालय व एसबीआइ मुख्य शाखा जैसी कुछ बड़ी शाखाओं को छोड़ दें, तो अन्य जगहों पर सुबह बैंक खुलने के समय पांच-दस लोग से अधिक कतार में नहीं दिखे.
दोपहर 12 बजे के आसपास एसबीआइ, जेडी वीमेंस, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, राजा बाजार और इलाहाबाद बैंक, आइजीआइएमएस समेत कुछ शाखाओं में भीड़ बढ़ी और कतार थोड़ी लंबी हो गयी. कहीं-कहीं इसमें 20-25 लोग भी लगे दिखे. लेकिन दो बजे तक एसबीआइ सचिवालय को छोड़कर अन्य जगहों की स्थिति सामान्य हो चुकी थी. ज्यादातर जगहों पर भुगतान काउंटर के पास छह-सात लोग ही दिख रहे थे. तीन बजे तक एसबीआइ, जेडी वीमेंस 120 लोगों का भुगतान कर चुका था और काउंटर पर सात-आठ लोग लगे हुए थे. इलाहाबाद बैंक,आइजीआइएमएस ने गुरुवार को 200 लोगों कोभुगतान किया.
पटना. नोटबंदी के 24वें दिन बाद भी एटीएम की व्यवस्था में सुधार नहीं देखा गया. शहर के विभिन्न इलाकों में अभी भी कई बैंकों के एटीएम खराब और कैश आउट हैं. इससे हर दिन लोग एटीएम के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. सबसे अधिक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है.
उसकी कई एटीएम तो आज भी नहीं खुली. मीठापुर बस स्टैंड रोड में लगी 13 एटीएम से शुक्रवार को एक ही एटीएम खुली, वह भी शाम पांच बजे. फ्रेजर रोड में लगी चारों एटीमए के शटर गिरे थे. वहीं मौर्यालोक में भारतीय महिला बैंक के एटीएम तो खुली, लेकिन करेंसी नहीं होने से लोग निराश हो लौट रहे थे. वहीं गांधी मैदान स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम में लोगों की लाइन देखी गयी, पर छोटी थी. दोपहर दो बजे बुद्ध मार्ग में लगी चार एटीएम में से केवल केनरा बैंक की एटीएम काम कर रही थी. यहां एटीएम के बाहर दस- बाहर लोग कतार में खड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement