सारण : बिहार में सारण के मढ़ौरा विधायक जीतेंद्र कुमार राय के गांव भुआलपुर में बंदरों के उत्पात से ग्रामीण पिछले कई दिनों से दहशत में हैं. अब तक बंदरों के हमलों में दर्जनोंजख्मीहो चुके हैं. इतना ही नहीं बंदरों के भय से गांव के बच्चे स्कूल तक जाना छोड़ चुके है और घर में रहरहे हैं. वहीं खेतों में काम करने वाले महिला-पुरुषभी दहशत में हैं.
एक दैनिक समाचार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणोंकीमानें तो चार बंदर गांवमें पेड़ों पर रह रहे है. जैसे ही कोई अकेली महिला, पुरुष या बच्चा दिखाई देता है, बंदर तेजी से उनपर हमला कर जख्मी कर देता है और भाग जाता है. बंदरों केहमले में अब तक गांव केदर्जनोंलोग जख्मी हो चुकी हैं.
डर और दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत कर बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद वन्य विभाग के कर्मी भी गांव पहुंचे थे किन्तु वे एक ही बंदर को पकड़ सके.फिलहाल तीन बंदर अब भी गांव में हैं.जिसको लेकर ग्रामीण दहशतमें हैं.