19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर मानक से चार गुना ज्यादा

नयी दिल्ली : दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर पिछले दस दिनों से लगातार मानक स्तर से करीब चार गुना ज्यादा है. पीएम 2 . 5 और पीएम 10 का औसत स्तर 21 नवम्बर से एक दिसम्बर के बीच क्रमश: 194 और 438 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर पिछले दस दिनों से लगातार मानक स्तर से करीब चार गुना ज्यादा है. पीएम 2 . 5 और पीएम 10 का औसत स्तर 21 नवम्बर से एक दिसम्बर के बीच क्रमश: 194 और 438 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा है जबकि इसका सुरक्षित स्तर क्रमश: 60 और 100 है. महानगर की सरकार ने कहा कि बहरहाल पिछले वर्ष इसी समय के दौरान जुटाए गए आंकडे की तुलना में यह ज्यादा अंतर नहीं दर्शाता.

वास्तव में इसी समय के दौरान ये कण पिछले वर्ष कुछ ज्यादा स्तर 264 और 518 पर रहे. इस वर्ष स्थिति में मामूली सुधार हुआ है जो एक पखवाडे तक चली हवाओं के कारण हुआ है. बहरहाल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की हवा गुणवत्ता इंडेक्स (24 घंटे का औसत) 378 के साथ आज ‘काफी खराब’ श्रेणी में रही. कल यह इंडेक्स 403 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें