पटना : राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी को कालाधन के मुद्दे पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि चंडीगढ़ में लाखों के नकली नोट पकड़े जाने की सूचना मिली है. उपमुख्यमंत्री के मुताबिक नोटबंदी के खिलाफ राजद नहीं है, नोटबंदी को लागू करने के तरीके के खिलाफ है. नोटबंदी को सीक्रेट रखने में सरकार नाकाम रही. तेजस्वी ने नये आयकर कानून पर हमला बोलते हुए कहा कि आप जो नया आयकर कानून लेकर आये हैं जिसमें फिफ्टी-फिफ्टी की बात कही जा रही है, हमारी पार्टी का मानना है कि इसमें एक रुपये का भी घालमेल करने वाले को सजा दी जाये.
सभी को मिले बराबर की सजा-तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि एक रुपये का भी कालाधन किसी के पास मिले तो वह चोर है. उसको सरकार जेल भेजे और सजा दे. उसकी संपत्ति को जब्त कर उसके नाम को उजागर करना चाहिए. देश के सामने ऐसे नाम को लाना चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा दोहरी नीति अपनाकर कालाधन को जो सफेद करने का काम चल रहा है, बीजेपी के लोगों ने जो निकालने का काम किया है, उसका हम कड़ा विरोध करते हैं. अब जो सौ रुपये चुराता था, वह आगे अब दो सौ रुपये चोरी करेगा. तेजस्वी ने कहा कि फिफ्टी-फिफ्टी का स्कीम लाकर कालाधन वालों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
जांच के लिये कमेटी बनाये केंद्र सरकार
तेजस्वी ने कहा कि अब कहा जा रहा है कि बीजेपी के विधायक और सांसद अपना एकाउंट डिटेल मुहैया कराएं. उसकी समीक्षा अमित शाह करेंगे. तो हमलोगों की मांग है कि आठ नवंबर को घोषणा हुई थी. अब मांगने का क्या औचित्य है. तेजस्वी ने कहा है कि मांगना ही है तो जनवरी 2016 से मांगें. जब से आपकी सरकार बनी है तब से मांगें. सभी का डिटेल मांगें. अंबानी, अदानी और बाकी व्यवसायियों का भी डिटेल मांगें. निष्पक्ष लोगों की कमेटी बनवाकर सभी दलों के अंदर के कालाधन की जांच करायी जाये.