पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज बाबा रामदेव के साथ सुबह की चाय पी. इस दौरान दोनों में काफी गहरी बातचीत हुई. इस मुलाकात की तस्वीर लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर में उनके साथ योग गुरु बाबा रामदेव गहन चर्चा करते दिख रहे हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए लालू ने बताया कि बाबा रामदेव उनके घर पर पहुंचे थे और दोनों ने सुबह की चाय साथ पी…. एक तस्वीर में लालू ने कैप्शन लिखा है कि बाबा रामदेव जी ने कहा- आप सामाजिक, राजनीतिक धरोहर हैं, देश की राजनीति के लिए आपका स्वस्थ रहना आवश्यक है”. कुशलक्षेम पूछने के लिए बाबा का धन्यवाद….
हालांकि तस्वीर में दोनों में से किसी के हाथ में चाय का प्याला नजर नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर लालू यादव की ये तस्वीर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन चुकी है जिसपर काफी कमेंट भी आ चुके हैं. कई लोगों ने लालू और रामदेव के इस मुलाकात पर मजाक बनाया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों लालू यादव ने खुलकर पीएम मोदी के नोटबंदी का विरोध किया था.
Baba Ramdev Ji came calling at morning tea pic.twitter.com/ILallhOs4a
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 2, 2016
बाबारामदेव जी ने कहा,"आप सामाजिक, राजनीतिक धरोहर है,देश की राजनीति के लिए आपका स्वस्थ रहना आवश्यक है"।कुशलक्षेम पूछने के लिए बाबा का धन्यवाद pic.twitter.com/hzlF6Fgvlz
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 2, 2016