पटना : योग गुरू बाबा रामदेव निजी चार्टड विमान से पटना पहुंच चुके हैं. बाबा गुरुवार को देर रात नयी दिल्ली से पटना पहुंचे. जानकारी के मुताबिक बाबा रामदेव का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने का कार्यक्रम पहले से तय था.इसलिएसुबह होते ही बाबा रामदेव लालू प्रसाद से मिलने उनके आवास पर जा पहुंचे. बाबा ने लालू प्रसाद से मुलाकात की और बातचीत की. रामदेव ने कहा कि लालू प्रसाद हमारे धरोहर हैं. रामदेव ने लालू प्रसाद की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देश की राजनीतिक के लिये आपका स्वस्थ्य रहना जरूरी है. लालू ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते हुये बाबा को इसके लिये धन्यवाद दिया. इससे पूर्व मीडिया से बातचीत में बाबा राम देव ने यह कहा कि वह देश के सभी हिस्सों के पतंजलि के वितरक और बाजार से जुड़े लोगों से लगातार मिल रहे हैं. इसी क्रम में वह पटना पहुंचे हैं. पटना के रवींद्र भवन में आयोजित पतंजलि के वितरकों से मुलाकात करेंगे.
पतंजलि के वितरकों से मिलेंगे रामदेव
रामदेव ने नोटबंदी को लेकर अपनी सधी हुई प्रतिक्रिया दी और कहा कि पूरे देश में नोटबंदी को लेकर कहीं भी मंदी का आलम नहीं है. बाबा के मुताबिक नोटबंदी का असर जो थोड़ा सा दिख रहा है वह भी खत्म हो जायेगा. रामदेव ने मीडिया के सवाल पर कहा कि वे कालाधन पर सबकुछ बोल चुके हैं. बाबा रामदेव जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर उतरे, वंदे मातरम और बाबा रामदेव की जय के नारे लगने लगे. सबसे पहले पारंपरिक तरीके से बाबा की आरती उतारकर उनका स्वागत किया गया.
पतंजलि के उत्पादों को बढ़ावा देने पहुंचे हैं बाबा
गौरतलब हो कि राजधानी पटना में भी पतंजलि आयुर्वेद के कई सेंटर चल रहे हैं. साथ ही पतंजलि के सामान बेचने वाले स्थानीय वितरकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि बाबा के उत्पाद का एक बड़ा मार्केट यूपी और बिहार है. रामदेव अपने उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा बिहार में बढ़ावा देने के कार्यक्रम के तहत पटना पहुंचे हैं.