गुमला : गुमला जिले में बिजली उत्पादन के लिए पावर प्लांट की स्थापना होगी. इसके लिए जमीन की तलाश शुरू हो गयी है.पावर प्लांट के लिए आठ सौ एकड़ जमीन की जरूरत है. इसमें 450 एकड़ भूखंड में सिर्फ प्लांट रहेगा. शेष जमीन पर क्वार्टर व अन्य भवन बनेगा. पावर प्लांट नदी के किनारे स्थापित करने की योजना है. इस संबंध में गुरुवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम, रांची के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर राकेश रोशन अपने तीन प्रतिनिधियों के साथ गुमला आये थे.
उन्होंने डीसी श्रवण साय से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. यहां पावर प्लांट के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई. श्री रोशन ने डीसी से नदी के किनारे जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. ऊर्जा विभाग से बैठक के बाद डीसी श्रवण साय ने बताया कि गुमला में बिजली उत्पादन करने की योजना है. इसके लिए जमीन खोजी जा रही है. पूर्व में कामडारा प्रखंड में जमीन देखी गयी थी. अगर जरूरत के अनुसार जमीन मिल जाती है कि गुमला के लिए बहुत बड़ी बात होगी कि यहां बिजली उत्पादन होगा. गाैरतलब हो कि कामडारा प्रखंड में जमीन मिलने के बाद विवाद उत्पन्न हुआ था. कुछ लोग जमीन देने को तैयार हैं और कुछ लोग जमीन देने के लिए तैयार नहीं है. जरूरत के अनुसार जमीन नहीं मिलने के कारण गुमला में बिजली उत्पादन शुरू नहीं हो सका है. अगर गुमला से बिजली उत्पादन होगा, तो राज्य के कई जिलों में गुमला से बिजली सप्लाई की जायेगी. दूसरे राज्य को भी बिजली मिलेगी.