22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में वाहन चालक की मौत

मझिआंव/विशुनपुरा : विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरीकला निवासी गाड़ी चालक मनोज चंद्रवंशी (30 वर्ष) की मौत बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गयी़ मनोज के परिजनों मुताबिक बुधवार को वह विशुनपुरा से मझिआंव बारात में डीजे बाजावाला गाड़ी लेकर गया था़ बारात विशुनपुरा के उदय चौरसिया के घर से मझिआंव कृष्णा चौरसिया के घर […]

मझिआंव/विशुनपुरा : विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरीकला निवासी गाड़ी चालक मनोज चंद्रवंशी (30 वर्ष) की मौत बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गयी़ मनोज के परिजनों मुताबिक बुधवार को वह विशुनपुरा से मझिआंव बारात में डीजे बाजावाला गाड़ी लेकर गया था़ बारात विशुनपुरा के उदय चौरसिया के घर से मझिआंव कृष्णा चौरसिया के घर आया था़ मझिआंव पहुंचने के बाद डीजे गाड़ी लगा कर वह पांडेय पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़ा था़ उस समय कृष्णा चौरसिया के घर के पास द्वार पूजा चल रहा था़
इसी दौरान बरडीहा की ओर से आ रही एक कमांडर गाड़ी ने उसे टक्कर मार दिया़ गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया़ लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़ गढ़वा सदर अस्पताल में मनोज के शव का अंत्यपरीक्षण किया गया़ इसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंपा गया़ शव को पिपरीकला गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया़
गुरुवार को स्थानीय बांकी नदी के तट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया़ इस अवसर पर मुखिया दिनेश कुमार, कुंदन चौरसिया, अवधेश चंद्रवंशी, भूखन साह, शैलेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़ सूचना के बाद बीडीओ गुलाम समदानी ने मृतक के घर जाकर 50 किलो अनाज व सरकारी सहायता देने की घोषणा की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें