20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक की मांग पर लातेहार को मिला नर्सिंग कॉलेज

सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र रघुवंशी को स्वीकृति देने की बात कही लातेहार : लातेहार विधायक प्रकाश राम ने बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लातेहार जिला में नर्सिंग कॉलेज खोलने की मांग की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तत्काल मंच पर उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवशी को लातेहार में नर्सिंग कॉलेज खोलने की […]

सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र रघुवंशी को स्वीकृति देने की बात कही
लातेहार : लातेहार विधायक प्रकाश राम ने बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लातेहार जिला में नर्सिंग कॉलेज खोलने की मांग की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तत्काल मंच पर उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवशी को लातेहार में नर्सिंग कॉलेज खोलने की स्वीकृति देने की बात कही. विधायक श्री राम ने लातेहार जिला में डेड एसेट में तब्दील 65 उद्वह सिचांई योजनाओं को चालू कराने की मांग की. श्री राम ने बालूमाथ के रामघाट परियोजना एवं चंदवा के घघरी परियोजना को चालू कराने की मांग की. विधायक श्री राम ने लातेहार जिले में बंद पड़े पावर प्लांटों को चालू कराने एवं लातेहार में अल्यूमिनियम कारखना खुलवाने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया.मौके पर मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने लातेहार को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि बेतला से नेतरहाट तक के क्षेत्र को पर्यटन जोन के रूप में विकसित किया जा सकता है. महुआडांड़ के लोध फाल समेत अन्य क्षेत्रों में पनबिजली पैदा करने की काफी संभावना है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुसैनाबद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि पलामू प्रमंडल कृषि व व्यवसाय पर आधारित है. कई सिंचाई परियोजनाएं मामूली रख रखाव में खराब पड़े हैं. उन्होंने बटाने डैम को चालू कराने की मांग की.
जयदीप व रामप्यारे ने बुके दे कर मुलाकात की
संगोष्ठी के उपरांत गढ़वा से आये भाजपा नेता सह जिला 20 सूत्री सदस्य प्रसाद गुप्ता उर्फ लाला जी एवं लातेहार जिला तेली समाज के अध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री सदस्य रामप्यारे प्रसाद ने मुख्यमंत्री रघवुर दास से मुलाकात कर उन्हें बुके सौंपा. मुख्यमंत्री श्री दास को उक्त नेताओं ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका निराकरण की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें